छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
जम्मू 14 अक्टूबर 2021। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दशहरा पर्व लद्दाख के द्रास में सैन्य जवानों के साथ मनाएंगे। राष्ट्रपति गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। वे दौरे की शुरूआत लद्दाख से कर रहे हैं। लद्दाख के उपराज्यपाल ने उनका स्वागत किया। गुरुवार को राष्टपति लेह के सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा में शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन से जारी सूचना के अनुसार 14 अक्तूबर की शाम को रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सैन्य जवानों से भी मुलाकात करेंगे। 15 अक्तूबर को वे फिर लद्दाख जाएंगे, जहां द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रपति का सैन्य अधिकारियों व जवानों से मुलाकात का कार्यक्रम भी है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति आम तौर पर नई दिल्ली में ही दशहरा समारोह में हिस्सा लेते रहे हैं, लेकिन इस बार राष्ट्रपति ने द्रास में सैन्य जवानों के साथ दशहरा मनाकर उनका मनोबल बढ़ाने का फैसला लिया है।
कुछ घंटे बंद रहेंगे लेह-श्रीनगर, लेह-मनाली हाईवे
उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर में राष्ट्रपति दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं, लेह में सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक लेह-मनाली, लेह-श्रीनगर हाईवे और लेह से खरदुंगला दर्रे की ओर जाने वाले सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद रहेंगे। राष्ट्रपति की लेह में मौजूदगी तक कारगिल की ओर खलसी, मनाली की ओर खाड़ू और खरदुंगला दर्रे की ओर साउथ पुल्लू चेक पोस्ट पर वाहन रोके जाएंगे।