सुपरस्टार रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर बोले- चिंता की कोई बात नहीं

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार को ब्लड प्रेशर में समस्या के चलते हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब खबर है कि सुपरस्टार रजनी की हालत पहले से बेहतर है. उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है। अपोलो अस्पताल ने रजनीकांत के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है।

रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी

डॉक्टरों की तरफ से सलाह दी गई है कि अभी के लिए रजनीकांत किसी भी तरह का प्रेशर ना लें.उन्हें तनाव से दूर रहने के लिए कहा गया। वहीं उन्हें बाहर कम से कम जाने की सलाह भी दी गई है क्योंकि कोरोना का खतरा अभी भी जारी है। रजनीकांत की हेल्थ की बात करें तो अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि अब उनका बीपी नॉमल है और स्थिति भी पहले से काफी बेहतर है. लेकिन इस सब के बावजूद भी अभी हर तरह की सावधानियां बरती जाएंगी। उनका लगातार बीपी भी चेक किया जाएगा, उनके लिए एक हफ्ते का आराम भी जरूरी बताया गया है।

इससे पहले भी अस्पताल ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा था, ”सारी जांच की रिपोर्ट आ गई है और इसमें चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है। आज दोपहर को डॉक्टरों की टीम उनकी (रजनी) जांच करेगी और उन्हें कब डिस्चार्ज करना है इस बारे में निर्णय लिया जाएगा. अपोलो अस्पताल, जुबली हिल्स, हैदराबाद।”

क्रिसमस के दिन रजनी हुए थे बीमार

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में 25 दिसम्बर के दिन भर्ती करवाया गया था। वह अपनी फिल्म Annaatthe की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लगी। रजनीकांत को लेकर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से बयान जारी किया था।डॉक्टर्स ने बताया था कि रजनी के ब्लड प्रेशर में भारी दिक्कत हो रही है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले गंभीरता से मॉनिटर किया जाएगा।

हो रहा है हालात में सुधार

शनिवार को अस्पताल की तरफ से हेल्थ अपडेट आई थी. इसमें अस्पताल ने बताया था कि रजनीकांत की सेहत पहले से बेहतर है। हालांकि उनका ब्लड उस समय ज्यादा था. साथ ही बताया गया था कि रजनी के ब्लड प्रेशर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

फिल्म सेट्स पर क्रू को हुआ कोरोना

रजनी को ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने से पहले उनकी फिल्म के सेट्स पर क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 23 दिसम्बर को फिल्म Annaatthe के 8 क्रू मेम्बर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस फिल्म की शूटिंग 14 दिसम्बर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुई थी. मेकर्स ने फिल्म के स्टार्स और क्रू के लिए बायो बबल बनवाया था। हालांकि रूटीन टेस्ट के दौरान 8 सदस्यों को कोरोना वायरस के साथ पॉजिटिव पाया गया था,रजनी का कोरोना टेस्ट निगेटिव था।

Leave a Reply

Next Post

ICC ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट टीम,विराट कोहली को बनाया कप्तान

शेयर करेICC ने चुनी इस दशक की बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 टीमें एमएस धोनी को चुना गया दशक का बेस्ट वनडे और टी-20 कप्तान कोहली को मिली दशक की बेस्ट टेस्ट टीम की कप्तानी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पिछले 10 वर्षों में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ