सूरजपुर में फिर मिला हाथी का शव: दो माह में दूसरी घटना, इस बार करंट लगाकर मारने की आशंका

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

सूरजपुर 27 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार सुबह एक नर हाथी का शव मिला है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। आशंका है कि करंट लगाकर हाथी को मारा गया है। बताया जा रहा है कि खेतों कर रखवाली के लिए ग्रामीणों ने तार लगा रखा था। हाथी की मौत के बाद उसे हटा दिया है। हालांकि अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।  जानकारी के मुताबिक, घुई वन परिक्षेत्र के ग्राम पकनी में रविवार सुबह नर हाथी का शव जंगल किनारे खेतों के पास पड़ा था। ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग के अफसरों को सूचना दी। इसके कई घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हाथी के शरीर पर करंट के निशान मिले हैं। मृत हाथी की उम्र करीब 20 से 22 साल के बीच बताई ला रही है। पिछले दो माह के दौरान ये दूसरे हाथी का शव जिले में मिला है।

ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हाथी
सूरजपुर और बलरामपुर जिले के सरहदी क्षेत्र में हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं। हाथी जनहानि के साथ ही फसलों को भी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किसानों ने गन्ने की फसल लगाई है। इसको नुकसान से बचाने के लिए ग्रामीण कई स्थानों पर तारों की फेंसिंग कर करंट लगा दिया जाता है। इसकी चपेट में आकर हाथियों की भी मौत हो रही है। हालांकि इस तरह फेंसिंग करने पर रोक है। 

अक्तूबर में भी मिला था हाथी का शव
इससे पहले प्रतापुर वन मंडल में करीब तीन माह पहले अक्तूबर में भी एक मादा हाथी का शव मिला था। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी नर हाथी से हुई लड़ाई में उसकी मौत हुई है। वहीं 11 माह पहले करंट लगने से भी एक मादा हाथी की मौत हो गई थी। प्रतापपुर, रमकोला और घुई क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए तार नीचे झूल रहे हैं। जिसकी चपेट में भी हाथी आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Next Post

इंदौर में राहुल के लिए रेड कारपेट, भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर इंदौर 27 नवंबर 2022। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रविवार सुबह महू से यात्रा शुरू की। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। राहुल तेज कदमों से चल रहे है और पीछे पीछे दूसरे नेता दौड़ रहे थे। राऊ विधानसभा क्षेत्र में राहुल के स्वागत के लिए […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार