इंडोनेशिया ओपन 2023 : सात्विक-चिराग की जोड़ी बनी चैंपियन, सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले पहली भारतीय जोड़ी बने

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 18 जून 2023। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया के आरोन चिया और सो वूई यिक को हराकर इंडोनेशिया ओपन 2023 का फाइनल जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट तक चले पुरुष युगल के फाइनल में 21-17, 21-18 से जीत दर्ज की। सात्वकि और चिराग, चिया और वूई यिक पर सीधे गेम में जीत के बाद बीडब्ल्यूएफ 1000 इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गए हैं। सात्विक-चिराग बीते वर्ष सुपर-750 फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी थी। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।

सेमीफाइनल में संघर्ष करने वाली भारतीय जोड़ी को फाइनल में अपेक्षाकृत आसान जीत मिली। इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी हावी रही और पहला सेट 21-17 से अपने नाम कर लिया। वहीं, दूसरा सेट भी सात्विक-चिराग ने 21-18 के अंतर से अपने नाम कर इतिहास रच दिया। पिछले एक साल में ये दोनों भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। 

सेमीफाइनल में करना पड़ा था संघर्ष
सेमीफाइनल मैच के पहले गेम में सात्विक-चिराग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 3-6 पिछड़ने के बाद भारतीय जोड़ी 15-19 से पीछे हो गई और गेम 17-21 से हार गई, लेकिन दूसरे गेम में शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने वर्चस्व बनाकर रखा और गेम के मध्यांतर तक 11-4 की बढ़त बना ली। अंत में स्कोर 18-15 हो गया, लेकिन सात्विक-चिराग ने इसके बाद गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में दोनों 5-5 से बराबर थे। इसके बाद सात्विक-चिराग ने 12-5 की बढ़त बना ली। कोरियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए 16-16 की बराबरी कर ली, लेकिन यहां से सात्विक-चिराग ने मैच अपने नाम कर लिया।

किस आधार पर तय होते हैं खिताब
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर को छह स्तरों में विभाजित किया गया है। वर्ल्ड टूर फाइनल, चार सुपर 1000, छह सुपर 750, सात सुपर 500 और 11 सुपर 300। टूर्नामेंट की एक और श्रेणी, BWF टूर सुपर 100 स्तर, रैंकिंग अंक भी प्रदान करता है। इनमें से प्रत्येक टूर्नामेंट अलग-अलग रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि प्रदान करता है। सुपर 1000 स्तर पर सबसे ज्यादा अंक और पुरस्कार पूल की पेशकश की जाती है।

Leave a Reply

Next Post

गुजरात के बाद अब राजस्थान में चक्रवात 'बिपरजॉय' का कहर, रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जयपुर 18 जून 2023। बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान के एक दर्जन जिलों में अच्छी बरसात हो चुकी है एवं अब तक बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर सहित आठ जिलों में असामान्य वर्षा रिकॉर्ड की गई और प्रदेश में अभी बरसात का दौर जारी है। लगातार […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए