छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 04 अगस्त 2023। दो साल पहले तक चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की टीम इंडिया में जगह तक नहीं बन रही थी। अब वह टीम के नियमित गेंदबाज बन चुके हैं। 2017 से 2019 तक कुलदीप और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की रीढ़ हुआ करते थे। रिस्ट स्पिनर्स की यह जोड़ी इतनी सफल थी कि विपक्षी बल्लेबाज इनसे खौफ खाते थे। हालांकि, 2019 के बाद चीजें बदलीं और रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की सफलता ने ‘कुलचा’ को टीम से बाहर कर दिया। हालांकि, पिछले एक साल में टीम में फिर से बदलाव हुए और अब कुलदीप ने फिर वापसी की है, जिसे कुलदीप 2.0 कहा जा रहा है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से कुलदीप एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका हालिया प्रदर्शन देखकर पूर्व कोच रवि शास्त्री भी हैरान हैं। इसका खुलासा टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने किया है।
सुनील ने की थी कुलदीप की मदद
चयनकर्ता पद से हटने के बाद सुनील जोशी ने कुलदीप के साथ काम किया और उनकी फॉर्म वापस लाने में मदद की। सुनील खुद भी बाएं हाथ के स्पिनर रह चुके हैं। एक न्यूज वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में सुनील जोशी ने बताया कि टीम से बाहर होने के बाद कैसे सबने कुलदीप को किनारा कर दिया था और कोई उनकी मदद नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा- जब कुलदीप यादव को बाहर किया गया तो मैं चयन समिति का हिस्सा था। कौन बचाव में आया? कोचिंग स्टाफ में से कोई नहीं, मैं ही था जिसने उनकी मदद की। उनके बॉलिंग एक्शन को ठीक कराया, फ्रंट आर्म और आर्म स्पीड बेहतर कराई। साथ ही उन्हें और अधिक गेंद फेंकने के लिए प्रेरित किया।
रवि शास्त्री भी रह गए हैरान
जब कुलदीप टीम इंडिया से बाहर हुए थे तो रवि शास्त्री हेड कोच थे। हालांकि, टीम से बाहर होने के बाद कुलदीप ने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी भी बदली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। सुनील जोशी के साथ काम करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन ने भी उन पर काफी मेहनत की। सुनील ने बताया कि अब सब कुलदीप के बारे में बातें कर रहे हैं। यहां तक कि रवि शास्त्री ने उनसे पूछा था कि उन्होंने कुलदीप के साथ क्या काम किया जिससे उन्हें फॉर्म में वापस आने में मदद मिली। पूर्व स्पिनर जोशी ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने वही किया जो एक बॉलिंग कोच को करना चाहिए था।
सुनील जोशी ने बताया, ‘अचानक हर कोई कुलदीप यादव के बारे में बात कर रहा है। रवि शास्त्री ने एकबार मुझसे पूछा- तुमने कुलदीप के साथ क्या किया है? मैंने कहा, ‘रवि भाई मैंने कुछ खास नहीं किया है। ये साधारण चीजें हैं जो एक बॉलिंग कोच को करनी चाहिए।’ आप कुलदीप 2.0 को देखें, उनका फ्रंट आर्म टारगेट की ओर अच्छे से जा रहा है। उनकी बॉलिंग आर्म भी टारगेट की ओर है। वह टारगेट की तरफ दौड़ते हैं। छोटे-छोटे कदम, फ्री फॉलो थ्रू है, उनकी गेंद हवा में तेजी से आगे बढ़ती है। आप देखिए जिस तरह से कुलदीप अब गेंदबाजी कर रहे हैं वह पहले से कितना अलग है।