2015 से पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद कभी नहीं हारा भारत, इंग्लैंड में सीरीज जीतना तय?

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 जुलाई 2022। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत के पास कुल 257 रन की बढ़त हो चुकी है। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन ही बना पाई और मैच में पिछड़ रही है। पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद भारत के आंकड़े शानदार हैं और इस मैच में भी भारतीय टीम की जीत लगभग तय नजर आ रही है। 2015 से टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद कोई मुकाबला नहीं गंवाया है। पिछले सात वर्षों में टीम इंडिया 18 बार किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बना चुकी है। इनमें से 15 मैच में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। इस आधार पर एजबेस्टन में भी टीम इंडिया की जीत तय नजर आ रही है। 

बर्मिंघम का इतिहास भी भारत के पक्ष में
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हमेशा ही लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल रहा है। यहां सिर्फ 12 बार सफलतापूर्क लक्ष्य का पीछा किया गया है। यहां सबसे बड़ा टारगेट दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2008 में चेज किया था। अफ्रीकी टीम ने चौथी पारी में 281 रन बनाकर जीत हासिल की थी। इससे पहले 1999 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन बनाकर जीत हासिल की थी। इस मैदान में सिर्फ बार ही 200 से ज्यादा के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया है। 

खास बात यह है कि भारत के पास पहले ही 257 रन की बढ़त हो चुकी है और सात विकेट बचे हुए हैं। ऐसे में इंग्लैंड को 300 से ज्यादा का लक्ष्य मिलना तय है, जबकि इस मैदान पर अब तक 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य रखने वाली टीम हमेशा जीती है। ऐसे में भारत के पास इंग्लैंड को हारकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है। अगर ऐसा होता है तो भारत 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीतेगा। इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी। 

Leave a Reply

Next Post

मुंबई में भारी बारिश व भूस्खलन से आफत, सड़कों पर जाम, लोकल व बसों पर भी असर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 06 जुलाई 2022। मुंबई में भारी बारिश व भूस्खलन के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बुधवार को कई सड़कों पर जलजमाव होने से ट्रैफिक जाम हो गया। लोकल ट्रेनों व बेस्ट बसों के आवागमन पर भी असर पड़ा है। पूरे मुंबई शहर में 25 […]

You May Like

दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं....|....पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- रामलला को फिर टेंट में भेजने की साजिश रची जा रही....|....धनश्री की सफ़ेद टी-शर्ट पर लिखे 'हिट ए 5' का क्या है राज़....|....अभिनेत्री निकिता रावल ने झेला एयर मॉरीशस के साथ अपना भयावह अनुभव....|....नवाजुद्दीन सिद्दीकी को है नई कहानी की तलाश!....|....फिल्म 'चंदू चैंपियन' के फर्स्ट पोस्टर में लंगोट में दिखे कार्तिक आर्यन....|....वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी