छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 04 फरवरी 2024। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. अपनी 6 विकेटों में से बुमराह ने अब अपने फेवरेट विकेट का चुना किया है. बता दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान बुमराह ने बेन स्टोक्स को जिस अंदाज में बोल्ड किया उसने फैन्स को हैरान कर दिया. यही नहीं बुमराह ने ओली पोप को अपनी घातक यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी. वहीं. अब बुमराह ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए अपने फेवरेट विकेट को लेकर चर्चा की. बुमराह ने कहा कि, जो रूट का विकेट उनका इस टेस्ट मैच में फेवरेट विकेट रहा।
बुमराह ने कहा कि, जो रूट को आउट करना काफी अहम था. अपनी बात रखते हुए बुमराह ने कहा, “हम जानते हैं जो रूट का विकेट इस टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण विकेट है. वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और हम जानते हैं कि इस विकेट पर उसका विकेट हासिल करना वास्तव में महत्वपूर्ण था क्योंकि विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी. बुमराह ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, यह एक धीमा विकेट है, हम जानते थे कि यह टेस्ट मैच का अहम पड़ाव था और अगर हम उसे आउट कर देते हैं तो इससे आपको फायदा होगा. हम समझते हैं कि वह इंग्लैंड टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसलिए मैं उसे आउट करके काफी खुश हूं।
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
टेस्ट में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया. बुमराह भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 34वें टेस्ट मैच में 150 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भारत के लिए अश्विन के नाम हैं. अश्विन ने 32वें टेस्ट मे 150 विकेट पूरे किए थे. वैसे, बुमराह ओवरऑल भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं. अश्विन और प्रसन्ना ने भी टेस्ट में 150 विकेट 34वें टेस्ट में पूरे कर लिए थे।