

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
भोपाल 22 अप्रैल 2025। 19 अप्रैल 2025 को भोपाल शाकिर सदन एटक कार्यालय में कामरेड हरिद्वार सिंह प्रांतीय अध्यक्ष एटक की अध्यक्षता में राज्य कमेटी की बैठक हुई शोक प्रस्ताव के बाद कामरेड एस एस मौर्य महासचिव ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिस पर प्रदेश के तमाम नेताओं ने बिचार रखा 13 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित संयुक्त कन्वेंशन की बैठक की मंज़ूरी को शासन ने निरस्त कर दिया जिससे मज़दूरों में काफ़ी रोष है बैठक में 20 मई को सभी सेक्टरों में क़ामयाब हड़ताल करने के लिए योजना बनायी गई एटक ऐतिहासिक संगठन है एटक की बिशेष ज़िम्मेदारी है कि सभी संगठनों से मिलकर आंदोलन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायें कामरेड हरिद्वार सिंह के ओजस्वी भाषण के साथ ही बैठक समाप्त हुयी बैठक में कामरेड अजीत जैन कामरेड संजय नामदेव कामरेड रामसरोज कुशवाहा कामरेड राजेश शर्मा कॉमरेड श्रीकांत चौधरी कामरेड राम केरा यादव कॉमरेड बिभा पांडेय कामरेड कौशल शर्मा कामरेड अरुणा पटेल एडवोकेट कामरेड हरजू आदि ढेर सारे साथी बैठक में उपस्थित थे संगठन को चुस्त बनाने के लिए पदाधिकारियों की बैठक शिघ्र आमंत्रित की जायेगी एन्वल रिटर्न जमा करने के लिए भी सभी ईकाईयों को निर्देशित किया गया है।