छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 11 जून 2022। चीन की वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख के निकट अपने होतान वायुसेना बेस पर दो दर्जन से अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं। एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य जनरल के भारतीय सीमा पर चीनी निर्माण को खतरे की घंटी करार देने के बीच यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार इस बेस पर 25 विमान तैनात हैं, उनमें जे-11 और जे-20 भी शामिल हैं। पहले चीन यहां मिग-21 श्रेणी के विमान तैनात रखता था, लेकिन अब इन्हें ज्यादा आधुनिक विमानों से बदल दिया गया है और इनकी संख्या भी बढ़ा दी गई है। चीनी सेना भारतीय क्षेत्र के निकट और नए सैन्य बेस भी बनाने में जुटी है, जिससे उन्हें कम ऊंचाई से भी हमलों को अंजाम देने में मदद मिलेगी। भारतीय एजेंसियां सीमा पर चीनी सेना की हर हरकत पर नजर रख रही हैं। होतान के अलावा चीनी वायुसेना के गर गुंसा, कासघर, होपिंग, डकोंका दजोंग, लिंझी और पनगट एयरबेसों पर भी भारत की नजर है। चीन ने इन बेसों को हाल के दिनों में अपग्रेड किया है। एजेंसी
चीन से सटे समदो बॉर्डर का सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने किया दौरा
केलांग (लाहौल स्पीति)। चीन से सटे हिमाचल और उत्तराखंड के सीमांत इलाकों का शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दौरा किया। सेना के कमांडरों से टोह लेकर और जवानों का हौसला बढ़ाकर वे देहरादून रवाना हुए। यहां उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल से भी मुलाकात की। सेना प्रमुख ने हिमाचल प्रदेश में एलएसी का दौरा के सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने एलएसी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। भारतीय थल सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद सेनाध्यक्ष का इस सेक्टर का यह पहला दौरा है। सेना प्रमुख के साथ सेना कमांडर, मध्य कमान, जीओसी और उत्तर भारत क्षेत्र भी साथ रहे।