आसान नहीं था भोपाल की गलियों से निकलकर बॉलीवुड में जगह बनाना: प्रतिष्ठा श्रीवास्तव

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 21 नवंबर 2022। भोपाल की एक और टैलेंटेड एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही है, ये एक्ट्रेस हैं प्रतिष्ठा श्रीवास्तव। प्रतिष्ठा धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से आज एक जाना-पहचाना चेहरा बनती जा रही हैं। अस्पताल के निदेशक राजेश श्रीवास्तव और रजनी श्रीवास्तव की बेटी प्रतिष्ठा को प्रतिभा विरासत में नहीं मिली है। उसकी कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है। श्री सत्य साई कॉलेज भोपाल से स्नातक की पढाई करने के बाद बॉलीवुड का रुख करने वाली प्रतिष्ठा के बारे में बारीख़ी से जानते हैं।  भोपाल से ही थिएटर करने के बाद प्रतिष्ठा ने मुंबई का रुख किया और वो किंग यूनाइटेड डांस स्टूडियोज के साथ जुड़े बाद में वो टेरेंस लुईस के साथ भी जुड़ीं और टेरेंस के ग्रुप के साथ प्रतिष्ठा ने कई प्रोजेक्ट किये। प्रतिष्ठा वेब सीरीज द बुक में लीड रोल किया और बेचारा वर्जिन में भी वो लीड रोल में ही नज़र आएँगी। प्रतिष्ठा ने कई वीडियो गानों में भी काम किया है, जिसमें मित्र दा सेन और एमिवे के साथ फैनक्स्यू किंग्सयूनाइटेड एमिवे शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिष्ठा ने टीवी एपिसोड (क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, गुमरा, दास्तान- द रैपिंग मशीन, दास्तान, खो जाते न पल) में भी काम किया है।

प्रतिष्ठा की कुछ वेब सीरीज भी बाजार में हैं जैसे शुभ विवाह बॉबी द इन्वेस्टमेंट। किया है प्रतिष्ठा कहती हैं की आने वाले समय में मेरे 2 ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनसे मुझे सबसे ज्यादा उम्मीद हैं वो बताती हैं की कोरोना काल में हमने बहुत कुछ खोया हैं चाहे वो आर्थिक हो मानसिक हो या शारीरिक हमको आर्थिक नुकसान तो हुआ ही साथ ही हमने अपने उन लोगो को खो दिया जिनसे हमको सबसे ज्यादा उम्मीद रहती थी।

अभी हाल ही में उन्होंने ऐसी ही एक वेब सीरीज में अभिनय किया हैं जिसको देखने के बाद हर इंसान सीरीज की कहानी में खुद को ढूढ़ेगा। ज़ी स्टूडियोज के बैनर से बानी इस वेब सीरीज में प्रतिष्ठा का  करैक्टर हैं और यह सीरीज ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी। प्रतिष्ठा के मुताबिक इस सीरीज का नाम Covid Stories है और सीरीज मुख्य किरदार में सुमित व्यास नज़र आएंगे। प्रतिष्ठा अज़ीज़ छाबरा के निर्देशन में बेल्ला हाउस में भी नज़र आएँगी।  प्रतिष्ठा अपनी जन्मतिथि 10 जुलाई 1997 को बहुत शुभ मानती हैं प्रतिष्ठा कहती हैं की सफलता पाने के लिए बहुत से कलाकार शार्ट रास्ता अपनाते हैं में उन्हें सिर्फ यही कहना चाहूंगी की बॉलीवुड में कोई शार्ट रास्ता नहीं हैं।

Leave a Reply

Next Post

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सोनू सूद को दिया प्रतिष्ठित नेशंस प्राइड अवॉर्ड

शेयर करे -अनिल बेदाग/ छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 21 नवंबर 2022। कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए मसीहा होने से लेकर सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना करने तक, जो चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में गरीबों और वंचितों के लिए विभिन्न अखिल भारतीय पहल करने से लेकर अभिनेता और […]

You May Like

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर करारा हमला, NDA के पहले 15 दिन के हादसे-हमले और घोटाले गिनाए....|....शैलेन्द्र और विष्णु को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई....|....प्रयागराज में बड़ा हादसा, टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर; एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत....|....संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुचे 'INDIA' गठबंधन के सांसद, राहुल गांधी ने कह दी बड़ी बात....|....प्रधानमंत्री के 'देश के नाम संदेश' में कुछ नया नहीं था, भटकाने वाली बातें थी : कांग्रेस....|....अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा हार का बदला अयोध्या के साधु-संतों से न लें....|....सुकमा नक्सली हमला: कानपुर के जवान ने पत्नी से किया था ये वादा, मां बोली- पता होता को छुड़वा देती नौकरी....|....भाजपा प्रवक्ता से अभद्रता के आरोप में टीएसआई निलंबित, हूटर उतरवाने पर हुई थी तीखी नोकझोंक....|....पीएम मोदी बोले- 25 जून को लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा था, अब कोई ऐसा नहीं कर सकेगा....|....दागेस्तान-माखचकाला में आतंकी हमला; 15 पुलिसकर्मियों समेत कई नागरिकों की मौत, छह हमलावर भी ढेर