
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 08 फरवरी 2025। दिल्ली में भाजपा की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए. दिल्ली में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि विकास और सुशासन की जीत हुई. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. यह गारंटी है. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है. केजरीवाल ने कहा हम हार स्वीकार करते हैं।
दिल्ली में भाजपा के आप के कई महारथियों धूल चटा दी है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, अवध ओझा सहित कद्दावर नेता हार गए. हालांकि कालकाजी सीट पर लगातार पिछड़ने के बाद भी आतिशी चुनाव जीत गई. मालूम हो कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. जिसके बाद भाजपा ने लगातार अपनी बढ़त बनाई रखी। अभी तक रुझान की बात करें तो भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें कई सीटों पर भाजपा चुनाव जीत चुकी है. वहीं आप 22 सीटों पर आगे चल रही है या चुनाव जीत चुकी है. दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
3182 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराया
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं. केजरीवाल 3182 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है।
मात्र 81 वोटों की जीत, दिल्ली की इस सीट पर अंत-अंत तक फंसा था गेम
दिल्ली के ज्यादातर सीटों की तस्वीर अब साफ हो गई है. भाजपा बंपर बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. बात दिल्ली की सबसे छोटी जीत की करें तो यहां मात्र 81 वोटों के अंतर से हार-जीत तय हुआ है. दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट पर मात्र 81 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की. यहां से आप के महेंद्र चौधरी ने मात्र 81 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
मनीष सिसोदिया की हार पर रोने लगीं कुमार विश्वास की पत्नी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी बुरी तरह से हार चुकी है. केजरीवाल, सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज सहित आप के कई बड़े नेता चुनाव हार चुके हैं. आप की करारी हार पर कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई. इस रिएक्शन में कुमार विश्वास ने बताया कि जंगपुरा में मनीष सिसोदिया की हार की खबर टीवी पर देखते ही मेरी पत्नी रोने लगी।
अरविंद केजरीवाल बोले- हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे
दिल्ली में मिली हार पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया. अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे. मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।