
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रांची 21 अप्रैल 2024। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बीते शनिवार को अपनी पत्नी के साथ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर सचिन की झलक पाने को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता नजर आई। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ओरमांझी के बरवे फुटबॉल मैदान पहुंचे। यहां सचिन तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही युवा संस्था के ग्रामीण महिला फुटबॉलर से मुलाकात की। इस दौरान सचिन तेंदुलकर द्वारा फाउंडेशन की ओर से ओरमांझी की बालिका फुटबॉलर्स के बीच टी शर्ट, जर्सी और बांटे गए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने बालिका फुटबॉलर्स के साथ फुटबॉल खेला। इस दौरान उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी काफी उत्साहित नजर आईं।
भारत रत्न सचिन तेंदूलकर ने झारखंड के वोटरों से मतदान करने की भी अपील की। सचिन तेंदुलकर ने रांची आगमन के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए हर मतदाता वोट करने जरूर जाए। मीडिया से बातचीत में सचिन ने बताया कि उनकी संस्था खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। सचिन ने कहा कि रांची आकर उन्हें अच्छा लग रहा है। यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है। सचिन ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करें और खेल का अवसर प्रदान करें साथ ही सहयोग करें। बिना सहयोग के बच्चों में छिपी प्रतिभा नहीं निखर सकती है। संस्था में ही वे भोजन का मौका आया तो बच्चों के साथ वहां तैयार मड़ुआ की रोटी, साग, पनीर की सब्जी, दाल और चावल का आनंद लिया।