ओडिशा में शुरू हुई भारी बारिश, 19 जिलों में बंद कर दिए गए स्कूल, जानें कितना ‘विनाशक’ है तूफ़ान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

भूवनेश्वर 04 दिसम्बर 2021 । बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र अब यह चक्रवात जवाद का रूप ले रहा है। शनिवार को यह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है। ओडिशा के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। प्रभाव वाले क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। वहीं ओडिशा में अब तक 55 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में इस समय भी हवा 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही है। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान है। वहीं अगले 12 घंटे में यह तूफान पुरी तट पर पहुंच सकता है। ओडिशा में 19 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

किन इलाकों में मचा सकता है तबाही
मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में जवाद तबाही मचा सकता है उनमें गजपति, गंजाम, पुरी, नयागढ़, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिले के कई इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से ही तटीय इलाकों में तूफान का प्रभाव दिखने लगेगा। रविवार को यह पूरी तरह से तट से टकरा सकता है।

110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया कि तूफान के दौरान 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। सऊदी अरब ने इस चक्रवात का नाम जवाद रखा है

कमजोर भी पड़ सकता है तूफान

चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ शनिवार मध्याह्न तक ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट पहुंचने से पहले गहरे दबाव में तब्दील होकर कमजोर पड़ सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले एक साल में ‘गुलाब’ और ‘यास’ की मार झेल चुके इन पूर्वी तटीय राज्यों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया, “इसके धीरे-धीरे कमजोर पड़ने और अगले 12 घंटे में उत्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके बाद यह उत्तर की तरफ ओडिशा के तट की तरफ गहरे दबाव के क्षेत्र के रूप में पुरी के पास जा सकता है।” बुलेटिन में कहा गया कि इसके बाद ‘जवाद’ के और कमजोर होने और उत्तर-पूर्वोत्तर की तरफ ओडिशा से पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ने के आसार हैं। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी यू एस दास ने कहा, “यह समुद्र में कमजोर पड़ने के बाद गहरे दबाव के रूप में पुरी के तट से टकरा सकता है।”

Leave a Reply

Next Post

मुंबई में जन्मे एजाज़ पटेल के सामने टीम इंडिया बनी कठपुतली, 10 के 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, कुम्बले-लेकर की बराबरी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर 04 दिसम्बर 2021 । न्यूजीलैंड के एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी