कोरोना को लेकर भाजपा सरकार बड़ी लापरवाही
राज्य की जनता को भगवान भरोसे ही रहना पड़ेगा
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर/27 दिसंबर 2023। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने राज्य सरकार के कामों की उदासीनता को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोरोना के जेएन.1 की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो गई है जिसे राज्य सरकार कोई भी जिम्मेदारी निभाते नजर नहीं आ रही है 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बन गई थी करीब एक महीना होने जा रहा है स्वास्थ्य विभाग चरमरा गई है कोरोना महामारी की प्रकोप हम सबने देखा है भारत में जब करोना की एंट्री हो रही थी तब देश के प्रधानमंत्री ताली, थाली और नमस्ते ट्रंप में लगे हुए थे जिसके कारण कोरोना ने भारत में तबाही मचा दी कितने के घर परिवार ही उजड़ गए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार में कोई स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी को लेकर काम करते नहीं दिख रहे हैं सब मंत्रिमंडल विभाग पाने के लिए गोल-गोल रानी खेल रहे हैं। डबल इंजन के सरकार में भारतीय जनता पार्टी के नेता अहंकार में आ गये है, इसलिए जनता की जो तकलीफ है वह दिखाई नहीं दे रही है क्या इतना भयानक कोरोना बीमारी को भारतीय जनता पार्टी के नेता हल्के में ले रहे हैं इसीलिए कोरोना के तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ में कोई भाजपा नेता सजक दिखाई नहीं दे रहे हैं क्या छत्तीसगढ़ के जनता को भगवान के भरोसे ही रहना पड़ेगा?