हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों का पार्थिव शरीर शाम तक पहुंचेगा दिल्ली, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत ये लोग देंगे श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 09 दिसम्बर 2021 । तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया है कि सभी 13 शवों को भारतीय वायुसेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान के जरिए सूलूर से दिल्ली लाया जा रहा है. भारतीय वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरीसुलूर से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर सहित चार शवों की पहचान कर ली गई है.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल के आज शाम पालम टेक्निकल एरिया में CDS जरनल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने की उम्मीद है. लगभग आठ बजे शाम को विमान दिल्ली में लैंड करेगा. वहीं, बताया गया है कि सभी मीडियाकर्मियों को वायुसेना स्टेशन पालम के कुरियर गेट पर शाम 7 बजे तक पहुंचने को कहा गया है. गेट शाम 7.15 बजे तक बंद हो जाएंगे.

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में होगी जांच

वहीं, हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपने संबोधन में इसकी जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा एक ट्राई सर्विस टीम से जांच का आदेश दिया गया है. इसकी अध्यक्षता एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बताया कि एकमात्र जीवित बचे हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

हेलिकॉप्टर पायलट हैं मानवेंद्र सिंह

दूसरी ओर, भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कल दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के एमआई-17 की त्रि-सेवा जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. मानवेंद्र सिंह भारतीय वायुसेना के ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और खुद एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं. गौरतलब है कि जनरल रावत बुधवार दोपहर डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करने के लिए वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहे थे, तभी वायुसेना का हेलिकॉप्टर पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Leave a Reply

Next Post

रोहिणी कोर्ट में क्रूड बम के जरिए किया गया धमाका, मौके से ईआईडी और टिफिन जैसी चीज भी मिली; एनसीजी को बुलाया गया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 09 दिसम्बर 2021 । देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका (Blast) होने से हड़कंप मच गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये एक प्रकार का […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं