कार्यवाही चलने पर ही राहुल को मिलेगा पक्ष रखने का मौका, नियम 357 के तहत नया नोटिस स्वीकार

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 21 मार्च 2023। लंदन में दिए अपने भाषण के कारण विवादों में घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में अपना पक्ष रख पाएंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियम 357 के तहत सदन में अपना पक्ष रखने संबंधी राहुल के दिए नोटिस को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, राहुल तभी अपना पक्ष रख पाएंगे, जब सदन चले। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने बीते 16 मार्च को अध्यक्ष से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने की अनुमति मांगी थी। इस दौरान उन्होंने नियमों का उल्लेख नहीं किया था। इसलिए अध्यक्ष बिरला ने उनकी मांग ठुकरा दी थी। इसके बाद सोमवार को राहुल की ओर से अध्यक्ष से नियम 357 के तहत अपना पक्ष रखने का अनुरोध मिला।

भाजपा को लगता है कि अपना पक्ष रखने के दौरान राहुल खेद व्यक्त करने या माफी मांगने के बदले एक बार फिर से अदाणी मामले में सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधेंगे। राहुल शनिवार को विदेश मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक में अपने तेवर दिखा चुके हैं।

राहुल से पूछताछ पर कांग्रेस को जदयू का साथ
राहुल गांधी से पूछताछ ने सरकार के साथ तकरार के बीच कांग्रेस को जदयू का साथ मिला है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सवाल किया कि आखिर राहुल को क्यों माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री ने विदेश में राजनीति की है। विपक्ष पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि क्या विदेश में पीएम के द्वारा की गई विपक्ष की आलोचना देशप्रेम है और राहुल के उठाए सवाल देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं?

गृह मंत्री शाह समेत कई विपक्षी नेताओं से बिरला की मुलाकात
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बने गतिरोध को तोड़ने की पहल शुरू हो गई है। दरअसल बजट सत्र के दूसरे चरण की छह बैठकों के बर्बाद होने के बाद सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। सरकार को हर हाल में केंद्रीय बजट को 31 मार्च तक पारित कराना है। इसके अलावा अब तक सभी अहम मंत्रालयों के अनुदान मांगों का भी निपटारा नहीं हो पाया है। सूत्रों का कहना है कि सरकार चाहती है कि सदन में ऐसी स्थिति बने जिससे बिना किसी हंगामे और विवाद के इन अहम कार्यों को निपटाया जा सके। इसी को ध्यान में रखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को संसद स्थगित होने के बाद पहले गृह मंत्री अमित शाह और फिर विपक्ष के कई नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की। माना जा रहा है कि विपक्ष ने भी सदन चलने देने के मुद्दे पर नरम रुख अपनाने का संकेत दिया है।

Leave a Reply

Next Post

कालेधन पर सख्ती, चार साल में 349 मामलों में 13566 करोड़ की कर मांग; बैंकों पर घटा एनपीए का बोझ

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 21 मार्च 2023। अघोषित विदेशी आय और संपत्ति से निपटने के लिए बनाए गए काला धन कानून के तहत आयकर विभाग ने बीते चार वर्षों में 13,566 करोड़ रुपये के कर की मांग की है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक लिखित […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार