गाजा पट्टी में इस्राइल के हमलों में 45 की मौत, 17 दिन पहले पैदा हुई बच्ची की भी गई जान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

गाजा 20 दिसंबर 2023। वर्तमान में दुनिया दो बड़े युद्धों को झेल रही है। एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध, वहीं दूसरी ओर, इस्राइल-हमास के बीच चल रहा युद्ध। गाजा स्थित आतंकी समूह हमास द्वारा सात अक्तूबर को इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए थे। जिसमें कई इस्राइली नागरिकों की जान चली गई थी। गाजा से सटी इस्राइली सीमा पर लगे फेंसिंग को तोड़ हमास के आतंकी इस्राइल के शहरों में जा पहुंचे थे, जिसके बाद कई इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाया गया था। जवाबी कार्रवाई में इस्राइल द्वारा कई आतंकियों को ढेर किया गया था। गाजा में मौजूद हमास के ठिकानों को इस्राइली सेना द्वारा लगातार तबाह किए जा रहे हैं। गाजा पट्टी में इस्राइली सेना की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को इस्राइली सेना ने गाजा के उत्तर में मौजूद दो अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्ध कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया। इस पर इस्राइली रक्षा मंत्री ने कहा कि हम हमास के आंतकवादियों को पूरी तरह से खत्म करने का काम कर रही हैं। 

इस्राइली हमले में 17 दिन के मासूम की मौत
इस्राइली ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के शहरों पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 45 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इस्राइल के रक्षा मंत्री, योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि गाजा के दक्षिण में अभियान जारी रहेगा। दक्षिणी शहर राफा के अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की दादी, सुजैन जोराब ने कहा, एक बच्चा महज दो हफ्ते का था, जिसका नाम का अभी पंजीकरण नहीं हो पाया था। उन्होंने रोते हुए कहा, मुझे समझ नहीं आता कि इन बच्चों की हत्या करके उन्हें क्या हासिल होगा।

बड़ी संख्या में लोगों की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइली हवाई हमले कई बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। अब तक 20 हजार से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। ढाई माह से लगातार इस्राइल गाजा क्षेत्र पर हमला कर रहा है। कई परिवारों, घरों को तबाह कर दिया गया हैं। 

मौतों के जिम्मेदार हम नहीं बल्कि हमास के आतंकी-इस्राइल
वहीं इस्राइल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला किया जा रहा है। नागरिकों की मौतों पर हम जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमास के आतंकी दोषी हैं। वे बड़ी संख्या में आवासीय क्षेत्रों में मौजूद हैं। डब्ल्यूएचओ ने मुताबिक तबाही के बीच लगभग 50,000 फलस्तीनी महिलाएं गर्भवती हैं।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मोदी ने लोगों से मांगा सरकार और सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, पूछा- चुनाव में कौन से मुद्दे अहम

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 20 दिसंबर 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के चुनावों को ध्यान में रखकर जनता के मन की बात सुन रहे हैं। नमो एप पर जनमन सर्वे के जरिये पीएम जनता से अपनी सरकार और सांसदों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं। यह […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ