छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
चंदौली 09 मई 2022। चंदौली के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की घटना से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे। प्राइवेट विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव का सपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सड़क मार्ग द्वारा चंदौली रवाना होने से पहले सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की पुलिस दबिश नहीं दबंगई दिखाने जाती है। चंदौली की घटना इसका उदाहरण है। थाने अराजकता के केंद्र बन चुके हैं। आगे कहा कि चंदौली में मृतका के पिता खुद कह रहे हैं कि पुलिस पहुंची और बेटी को पीटकर हत्या कर दी। मुझे सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है। इससे न्याय नहीं मिलेगा।ॉॉ
अगर हाईकोर्ट के जजों की कमेटी जांच करे तो न्याय हो सकता है। इसके बाद अखिलेश यादव कार से चंदौली के मनराजपुर के लिए रवाना हो गए। यहां वे पुलिस दबिश के दौरान मृत युवती के परिजनों से मुलाकात करेंगे। सपा अध्यक्ष पौने चार घंटे रहने के बाद कार से वाराणसी फिर विमान से लखनऊ रवाना होंगे।
चंदौली प्रकरण की हो रही मजिस्ट्रेट जांच
चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में एक मई की दोपहर पुलिस दबिश के दौरान जिला बदर के आरोपी कन्हैया यादव की पुत्री निशा यादव उर्फ गुड़िया की मौत हो गई थी। इसकी मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है। वहीं घटना के बाद राजनीतिक हलचलें भी तेज हैं। कई पार्टियों के नेता पहले भी निशा के परिजनों से आकर मिल चुके हैं।