न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराया, डेब्यू मैच में जमकर पिटे उमरान-अर्शदीप, टूट गए कई रिकॉर्ड

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 25 नवंबर 2022। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतक के चलते सात विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिए। हालांकि, इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। सुंदर ने जरूर कंजूसी से रन दिए, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले पाए।

विलियम्सन-लाथम ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत
307 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 35 रन के स्कोर पर फिन एलेन टीम का साथ छोड़ गए। उन्होंने 22 रन बनाए। इसके बाद कॉन्वे भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 68 रन था। डेरिल मिशेल भी 11 रन बनाकर आउट हुए और 88 रन पर तीन विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद विलियम्सन और लाथम ने मिलकर मैच पलट दिया। लाथम ने 104 गेंद पर 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। वहीं, विलियम्सन 98 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।

टॉम लाथम और केन विलियम्सन ने 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। इस दौरान टॉम लाथम ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया। उन्होंने 76 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इन दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी होने के बाद खुलकर बड़े शॉट खेले। इस दौरान शार्दुल के एक ओवर में लाथम ने 25 रन बटोरे। यहीं से कीवी टीम की पकड़ मैच में मजबूत हो गई। लाथम ने भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी भी खेली। उन्होंने केन विलियम्सन के साथ मिलकर वनडे में न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी की। यह वनडे में लाथम की सबसे बड़ी पारी भी रही।

डेब्यू मैच में जमकर पिटे उमरान-अर्शदीप
इस मैच भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण किया। हालांकि, अर्शदीप के लिए उनका पहला वनडे मैच भूलने वाला रहा। उमरान ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने भी जमकर रन लुटाए। अर्शदीप ने अपने 8.1 ओवर में 68 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी इकोनॉमी 8.30 की रही। वहीं, उमरान मलिक ने अपने 10 ओवर में 66 रन लुटा दिए। उनकी इकोनॉमी 6.60 की रही। इन दोनों के अलावा भी भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। सिर्फ वाशिंगटन सुंदर किफायती साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन कोई विकट नहीं ले सके। शार्दुल ने 63 और चहल ने 67 रन लुटाए।

फिर चमकी धवन-गिल की जोड़ी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की। इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए। यहां से न्यूजीलैंड को वापसी का मौका मिल गया। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 32 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में पंत और सूर्यकुमार को आउट कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया। इसके बाद श्रेयस ने सैमसन के साथ 94 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। भारत ने सात विकेट खोकर 306 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। शिखर धवन 72 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, एडम मिल्ने को एक विकेट मिला। हालांकि, साउदी काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 10 ओवर में 73 रन लुटा दिए।

Leave a Reply

Next Post

श्रेयस ने बनाया रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड में वनडे में लगातार चौथी बार 50+ स्कोर बनाया, रमीज की बराबरी की

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 25 नवंबर 2022। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन […]

You May Like

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रमिकों के मेधावी बच्चों को दिए दो-दो लाख रुपए के चेक....|....छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, मां-बेटी की मौत, पिता घायल, दो माह पहले ही बेटी की हुई थी शादी....|....रामलला के साथ अब सेल्फी भी ले सकेंगे भक्त, अयोध्या में स्थापित हुए नए सेल्फी प्वाइंट्स....|....अंतरिक्ष में जाने से पहले नॉन ऑर्गेनिक प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए: जयराम रमेश....|...."हेमंत बाबू फिर से आ गए हैं...मैंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया", इस्तीफा देने के बाद भावुक हुए चंपई सोरेन....|....महंगाई की पिच पर टमाटर ने लगाया शतक, आलू-प्याज के भी चढ़ें दाम....|....कंगना रनौत थप्पड़ विवाद: CISF महिला कांस्टेबल को कर्नाटक यूनिट में ट्रांसफर, पूछताछ जारी....|....वापसी के बाद ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा की पहली तस्वीर सामने आई, गले में मेडल पहने दिखे सभी खिलाड़ी....|....अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सात को, सीएम पटेल ने पुलिस विभाग से जाने सुरक्षा इंतजाम....|....झारखंड में राज्यपाल ने इंडी गठबंधन को दिया सरकार बनाने का न्योता, हेमंत सोरेन एक बार फिर बनेंगे सीएम