छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बिलासपुर/अम्बिकापुर 24 दिसंबर 2024। प्रतिवर्ष दिनांक 22 12 24 को भी प्रख्यात मजदूर नेता कॉ मारकंडेय सिंह जी की नवीं पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए आये एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एस ई सी एल एस के एम एस के केन्द्रीय महामंत्री मुख्यातिथि व मुख्यवक्ता कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मारकंडेय सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नागरिकों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किए गए मुख्य वक्ता के रूप में कॉ हरिद्वार सिंह जी ने मारकंडेय सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं अपने जीवन में ऐसा अद्भुत क्षमता वान विचारों के धनी मारकंडेय सिंह जैसा व्यक्तित्व नेता के रूप में नहीं देखा नेताजी स्वयं में एक विचार थे जाति धर्म भाषा प्रांत दूर-दूर तक उन्हें छू नहीं पाया था भेदभाव नफरत उनके विचारों से भिन्न था ऐसी शख्सियत को हमें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए साहस और ऊर्जा प्राप्त होती है आगे कामरेड सिंह ने कहा कि हम जितना मजदूरों के हित में काम कर पाएंगे उतनी ही अच्छी श्रद्धांजलि होगी उन्होंने मज़दूर हित में आगे कहा कि कि आगामी 26 जनवरी को कंपनी स्तर पर 10000 कामगारों का प्रमोशन होगा, दूसरा लगभग 1600 कामगार जिन्हें जमीन के बदले नौकरी मिली थी वे लंबेअनुपस्थिति के कारण डिसमिस कर दिए गए हैं उनके प्रकरण का परीक्षण कर गुण दोष के आधार पर पुनः बहाली भी जा की जाएगी आगे उन्होंने कहा कि अभी दवाइयां की कुछ दिन पहले कमी थी जो पूरी तरह से उसकी आपूर्ति कर ली गई है रेगुलर कर्मचारियों के अलावा सेवा निव्रत कर्मचारियों को भी दवाइयां प्राप्त होगी ठेका कामगारों कि विषय में उन्होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई के बाद हम विश्रामपुर एरिया के केतकी एवं गायत्री कोयला खदान में लाखों का बोनस भुगतान कराया गया है इस तरह हम लगातार मजदूरों के हित में हमारा संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में शासित भाजपा की सरकार जन विरोधी किसान मजदूर विरोधी सरकार है यह मजहब के आधार पर शासन करना जानती है मजदूरों का आंदोलन अंग्रेजों को विवश कर दिया था बाद में आज़ाद भारत में 44 श्रम कानून अपने पक्ष में बनवाया था जिसे मोदी की सरकार ने खत्म करके चार लेबर कोड को लागू कर दिया गया है इसके जरिए मजदूरों के ऊपर मालिकों एवंैप्रबंधन का एक तरफा कार्रवाई होगा यह मोदी भाजपा की देन है कोयला उद्योग में वर्षों से भर्ती बंद है जिससे बेरोजगारो की लंबी कतार लगी हुई है महंगाई बेरोजगारी से जनता कराह रही है कॉ हरिद्वार सिंह जी ने कहा कि कंपनी को 9000 करोड़ का फायदा हुआ है जिसमें हमने प्रमुखता से इस बात को उठाया है कि हर मजदूर का उसमें भागीदारी है उन्हें पारितोषक वितरण किया जाए।
उन्होंने अपने वक्तवय में संगठन पर विशेष बल देते हुए कहा कि यह बाबू मारकंडेय सिंह की धरती है जो संगठन को विशेष रूप से मजबूत रखा करते थे अर्थात हम सब का दायित्व है कि संगठन हमारा जितना मजबूत होगा प्रबंधन पर हमारा उतना प्रभाव होगा और मारकंडेय सिंह जी के प्रति उतनी ही अच्छी श्रद्धांजलि होगी l स्मृति दिवस के अवसर पर उपस्थित एचएमएस बीएमएस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और अपने विचारो से श्रद्धांजलि अर्पित किए मंच पर आसीन जी एम रेस्क्यू एम के बिश्नोई एस ए एम राज नगर आरो एम पी सिंह जी एरिया के ई एंड एम महा प्रबंधक ए पी सिंह साहब ने भी स्मृति सभा को संबोधित किया उक्त विशाल स्मृति सभा की अध्यक्षता कामरेड मारकंडेय सिंह जी के मित्र काम रेड रामकुमार तिवारी जी ने किया और अंत में मारकंडेय सिंह जी के शिष्य और हसदेव क्षेत्र के एस के एम एस परिवार के मुखिया कामरेड कन्हैया सिंह जी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया समूचे कार्यक्रम का सफल संचालन एसकेएमएस हसदेव क्षेत्र के जेसीसी सदस्य का विजय सिंह ने किया तथा समूचे कार्य क्रम को सफल बनाने में बृजभूषण सिंह संजय सिंह अभय कुमार अजय कुमार नवीन खान कामरेड विजय मुदलियार कामरेड रिषी तिवारी कामरेड उग्रभान मिश्रा कामरेड भारत भूषण कामरेड रमेश,आदि का विशेष सहयोग रहा l
पुण्यतिथि कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री दिलीप जयसवाल जी भी शामिल होकर कामरेड मार्कण्डेय सिंह को पुष्पांजलि भेंट किया तथा अपने उद्बोधन में कामरेड मारकण्डे सिंह के मज़दूरों के प्रति संवेदना और समर्पण का बखान किया कामरेड हरिद्वार सिंह माननीय राज्य मंत्री दिलीप जैसवाल जी एवं सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा गरीब बुजुर्गों को कंबल बितरित किया गया सधन्यवाद एवं आभार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ