भूपेश बघेल बोले- हारने के डर से गलत बयानबाजी न करे अमित शाह, भले ही सबूत देख लें

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

राजनांदगांव 15 अप्रैल 2024।  राजनांदगांव लोकसभा सीट की बात करे तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद से हाई प्रोफाइल सीट हो गई। चुनावी प्रचार को लेकर 14 अप्रैल शाम 7 बजे एक दिवसीय दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी डोंगरगढ़ पहुंचे, मां बम्लेश्वरी माता के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर गोलबाजार चौक पर डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर बौद्ध समाज के अनुयायियों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत कर चुनावी प्रचार का सिलसिला जारी रखा।

आपको बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह खैरागढ़ में आम सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि गंगाजल लेकर झूठ बोलते हैं, महादेव के नाम को बदनाम एवं संविधान बदलने का भ्रामक प्रचार करने का काम करते हैं बघेल। राजनांदगांव लोकसभा सीट के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता हैं। संविधान से सभी को ताकत मिलती हैं। जिसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है। संविधान की रक्षा हम सभी को करनी चाहिए। देश के गृह मंत्री अमित शाह के आरोप पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि अमित शाह जी सिर्फ लड़वाने का काम करते हैं। इनके ही सांसद ने संविधान बदलने की बात कही है। खड़गे जी के पूछने पर कहा था इस बार 400 पार की बात कहते हुए संविधान बदलने की बात कही 300 में भी सरकार चल सकती हैं। ये 400 पार क्यों करना चाहते हैं? संविधान बदलने के लिए!

सबसे बड़े घोटाले बाज हैं। ये लोग महादेव सट्टा अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है। मैंने कार्यवाही की तो मेरे ऊपर एफआईआर हुआ है। सबसे ज्यादा सट्टा, गौ तस्करों, शराब में चंदा भारतीय जनता पार्टी ने ली हैं। ये डबल ईंजन की सरकार है। केन्द्र और राज्य में इनकी सरकार है ये सट्टा वालों को संरक्षण दे रखे हैं।

सबसे बढ़ा इनका झूठ गंगा जल हाथों में लेकर शपथ जो लिया था। वो आर पी एम सिंग भाजपा के राज्य सभा का सदस्य हैं। उन्होंने कहा था कि 2500 रु. में धान खरीदेंगे। ऋण माफी करेंगे। भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि अमित शाह जी रिकॉर्डिंग देख लें हारने की डर में गलत बयानबाजी ना करे।

Leave a Reply

Next Post

टीम इंडिया की जल्‍द होगी घोषणा, रिंकू-राहुल-संजू समेत शामिल हो सकते हैं ये 15 खिलाड़ी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 15 अप्रैल 2024। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में कुछ ही दिन बचे हैं, और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। टीम का चयन अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग में किया जाएगा, जो कि […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च