रामलला के साथ अब सेल्फी भी ले सकेंगे भक्त, अयोध्या में स्थापित हुए नए सेल्फी प्वाइंट्स

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अयोध्या 04 जुलाई 2024। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब एक नई सुविधा प्राप्त हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पथ पर दो नए सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए हैं, जहाँ श्रद्धालु भगवान की अनुकृति के साथ सेल्फी ले सकेंगे। इन सेल्फी प्वाइंट्स को हूबहू गर्भगृह की तरह सजाया गया है और इसका शुभारंभ बुधवार को किया गया। नवीनतम राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध है, जिसके चलते श्रद्धालु गर्भगृह के अंदर से सेल्फी नहीं ले सकते। इस प्रतिबंध को सुरक्षा कारणों से लगाया गया है। पिछले कुछ समय से विशिष्टजन को मोबाइल ले जाने की अनुमति थी, लेकिन अब उन्हें भी इससे प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सेल्फी लेने की इच्छा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। यात्री सुविधा केंद्र (पीएफसी) के सामने वाटरप्रूफ टेंट में दो स्थानों पर गर्भगृह जैसी साज-सज्जा के साथ भगवान की दो अनुकृतियां स्थापित की गई हैं। इन अनुकृतियों के साथ सेल्फी लेने से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में स्थापित भगवान के विग्रह का आभास होगा।

यह अनुकृतियां कार्ड बोर्ड पर फ्लेक्स के माध्यम से तैयार की गई हैं। बुधवार सुबह इन प्वाइंट्स के शुरू होते ही दर्शनार्थियों में सेल्फी लेने के लिए काफी उत्सुकता दिखी। हालांकि, सिद्धपीठ हनुमत निवास के महंत व आध्यात्मिक विचारक आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण ने ट्रस्ट के इस कदम को आध्यात्मिकता के संरक्षण की दृष्टि से अनुचित माना है। उनका मानना है कि इससे लोक व्यवहार में प्रचलित चीजों को तो संरक्षित किया जा सकेगा, पर श्रद्धालुओं को मंदिर की वास्तविक आभा का अनुभव नहीं हो सकेगा।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, मां-बेटी की मौत, पिता घायल, दो माह पहले ही बेटी की हुई थी शादी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर आरंग 04 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम चपरीद में दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मारी, जिससे बाइक में सवार मां और बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए