
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 30 मार्च 2025। मुख्यमंत्री निवास में मन की बात का श्रवण किया गया। सीएम साय ने कहा, आज मुख्यमंत्री निवास में माननीय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी एवं शक्ति स्वरूपा बेटियों के साथ “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रेरणादायी एवं ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री ने चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष की बधाई देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने देशवासियों को जल संवर्धन के विभिन्न उपायों को अपनाने, स्कूली बच्चों को समर कैंप के माध्यम से रचनात्मक बनाने, वनोपज महुआ को प्रसंस्करित कर वैश्विक उत्पाद बनाने हेतु प्रेरित किया।