छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 17 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर धूम रही। देश भर में कांग्रेस समर्थकों के साथ साथ छत्तीसगढ़ की जनता ने भी फेसबुक और ट्वीटर पर प्रदेश सरकार में समर्थन में जमकर ट्विट किये ट्वीटर पर #CGSwabhimaanKe2Saal पूरे दिन दूसरे से लेकर तीसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा। जिसमे लोगों ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से खुद को जोड़ते हुए बेहद भावनात्मक पोस्ट्स लिखी। गौरतलब है कि ग्रामीण आर्थिकी के रास्ते छत्तीसगढ़ के नव निर्माण का रास्ता खोज रही सरकार देश भर में चर्चा का केंद्र है। तमाम राज्य सरकारे छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को अपने प्रदेश में लागू करने पर काम कर रही। सोशल मीडिया पर राज्य सरकार की सुप्रसिद्ध न्याय योजनाओं के साथ साथ सरकार के पूरे कामकाज को लेकर लोगों ने बेहद गर्मजोशी के साथ अपने- अपने अनुभव भी साझा किये।
संजय सिंह नाम के व्यक्ति लिखते हैं गांधी अतीत नही वरन् भविष्य है। गांधी जी का सपना था, स्वराज्य गांवों से निकलना चाहिए । उनके सपनो को मूर्त रूप देने का बीड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल जी ने दो वर्ष पूर्व उठाया था । दो वर्षो मे गरवा, नरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से वे अपने सपने को पूरा करने में काफी हद तक सफल रहे हैं। तरुण यादव लिखते हैं कि छत्तीसगढ़ माँडल ने स्वयं को पूरे देश में सिद्ध किया है , केंद्र सरकार को इस पर अध्ययन करना चाहिए।कभी सुना है कहीं कोई सरकार गोबर भी ख़रीदती है? जी हाँ छत्तीसगढ़ में गायों के लिए शानदार 5500 गोठान भी बनाए गए हैं व 2₹ प्रति किलो से गोबर भी ख़रीदा जाता है। छत्तीसगढ़ आईटी सेल के प्रमुख जयवर्धन बिस्सा ने सोशल मीडिया पर सहभागिता के लिए जनता को धन्यवाद दिया है।