भारत के इस करीबी देश में बढ़ रहा आतंकी संगठनों का खतरा! अमेरिका ने IS-अलकायदा समर्थकों पर लगाए प्रतिबंध

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

वांशिगटन 01 अगस्त 2023। अमेरिका ने मालदीव में आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों की मदद करने वाले समर्थकों पर बड़ी कार्रवाई की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने मालदीव में आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता देने के लिए 20 व्यक्तियों और 29 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत और मालदीव के आपस में काफी गहरे संबंध हैं।

अमेरिका जारी रखेगा कार्रवाई
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें कई तो पत्रकारों और स्थानीय अधिकारियों पर हमलों की योजना बनाने में शामिल थे। आगे उन्होंने कहा कि अमेरिका मालदीव में आतंकवादी हमलों के लिए वित्तीय और अन्य सहायता को रोकना और बाधित करना जारी रखेगा।

ISIS के लिए भर्ती करने वाले पर भी लगाया प्रतिबंध
अमेरिका के ट्रेजरी और राज्य विभागों ने मालदीव में 18 आईएसआईएस और आईएसआईएस-खुरासान (आईएसआईएस-के) के सूत्रधार और दो अल-कायदा के गुर्गों के साथ-साथ 29 संबद्ध कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंधित व्यक्तियों में मोहम्मद अमीन का नाम भी जोड़ा गया है जिस पर आईएसआईएस-के के लिए भर्ती करने का आरोप है। माना जाता है यह आईएसआईएस के प्रमुख भर्तीकर्ताओं में शामिल है। मोहम्मद अमीन को अमेरिका ने 2019 में आतंकी घोषित किया था।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाले इन नेटवर्क का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही इनसे उत्पन्न खतरों का मुकाबला का काम रहेगा। अमेरिका का उद्देश्य है कि आतंकी संगठनों को हमलों को अंजाम देने के लिए धन और संसाधनों से वंचित किया जाए।

नए प्रतिबंधों में मालदीव स्थित एक गिरोह में भाग लेने वाले लोगों का भी नाम शामिल है जो आईएसआईएस की गतिविधियों को वित्तपोषित करने और संभावित सदस्यों को संघर्ष वाले क्षेत्रों में भेजने के लिए तैयार करने में मदद करता था।

अमेरिका आतंकवादी समर्थन नेटवर्कों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध
आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अवर सचिव ब्रायन नेल्सन ने कहा कि अमेरिका इन आतंकवादी समर्थन नेटवर्कों को वित्त पोषण और संसाधनों से वंचित करने और स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा उत्पन्न खतरों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Next Post

मध्य प्रदेश में पीएम मोदी होंगे चेहरा: महाकाल भक्त-'एमपी के मन मोदी' सॉन्ग के जरिए माहौल बनाने में जुटी भाजपा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 01 अगस्त 2023। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा कौन इसे लेकर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है। पार्टी ने तय किया है कि इन चुनावों में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे मैदान में उतरेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए