राजस्थान के पाली में ट्रेन हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे-3 पलटे, कई घायल

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

पाली 02 जनवरी 2023। राजस्थान के पाली में बड़ा हादसा हो गया। बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पलट गए, जबकि 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुल 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। ट्रेन में एक महिला के घायल होने की सूचना है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं है। 

सोमवार 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इसमें किसी जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसे में करीब नौ से दस लोगों के घायल होने की सूचना है। सीपीआरओ ने बताया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए 
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324
सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

यात्री ने कहा-कंपन के बाद रुक गई थी ट्रेन
ट्रेन के S3 से S5 तक के डिब्बे पलटे हैं। एक यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से रवाना होने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट एंबुलेंस आ गई। 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव कर रहे मॉनिटरिंग

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस घटना की मॉनिटरिंग सुबह 4 बजे से लगातार कर रहे हैं। रेल मंत्री ने उत्तर पश्चिम रेलवे के आला अधिकारियों से घटना की तुरंत जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा और प्रधान कार्यालय के अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जोधपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे घटनास्थल पर पहुंची। अब राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

दो ट्रेन रद्द, 12 ट्रेन ड्रायवर्ट
ट्रेन में जोधपुर की जंबूरी में हिस्सा लेने जा रहे 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी सवार थे। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे। रेलवे, पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे के बाद जोधपुर रूट की दो ट्रेन रद्द और 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

  1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी

Leave a Reply

Next Post

'बेशर्म रंग' गाने पर समुद्र किनारे फैशन इनफ्लुएंस ने ढाया कहर, जबरदस्त डांस मूव्स ने खींचा लोगों का ध्यान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 02 जनवरी 2023। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ गाना काफी विवादों में हैं. रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर यह गाना काफी ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है. इस बीच जहां एक ओर इस […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा