विश्व कप फाइनल के लिए रेलवे की खास तैयारी, मैच के लिए चलेगी खास ट्रेन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 18 नवंबर 2023। वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। फैंस भी पूरी तैयारी कर चुके हैं और मैच का टिकट लेकर अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी क्रिकेट फैंस की सुविधा के लिए एक खास ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलेगी। भारतीय रेलवे ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया “भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। मैच के बाद ट्रेन फिर 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी> ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं।  इस मैच के लिए अहमदाबाद में होटल के दाम भी बढ़ गए हैं। इस विश्व कप में दूसरी बार ऐसा हो रहा है। इससे पहले अहमदाबाद में इस तरह का माहौल 14 अक्तूबर को भारत पाकिस्तान के लिए बना था। इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस अहमदाबाद पहुंचे थे और होटल का किराया आसमान छू रहा था। अब फाइनल के लिए एक बार अहमदाबाद में फैंस का जमावड़ा लगने वाला है। भारतीय फैंस अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं।

जैसे ही भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया और फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया, स्थिति और खराब हो गई। अहमदाबाद में होटल की कीमतें छूने लगीं। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें आसानी से टिकट मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। कुछ फैंस ने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल के एलान के बाद से ही टिकट बुक कर ली थी। तब तो यह भी तय नहीं था कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं। वहीं, कुछ फैंस ने बीसीसीआई द्वारा फाइनल का टिकट जारी करने के बाद अहमदाबाद के लिए प्लान बनाया। हालांकि, उनके लिए अहमदाबाद में रुकना एक कठिन चुनौती बन गया है, क्योंकि कुछ अच्छे होटल के कमरों का किराया 24,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 रुपये प्रति रात हो गया है।

एक सामान्य से होटल के कमरे का एक रात का किराया 10,000 रुपये तक पहुंच गया है। चार और पांच स्टार सितारों की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। इस तरह का कुछ हाल 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले देखने को मिला था जब होटल के कमरों का किराया और टिकट की कीमतें बढ़ गई थीं। कुछ बड़े ट्रैवल होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर जिस बेसब्री के साथ भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले होटल ढूंढे गए थे, उसी बेसब्री से अब फैंस फाइनल से पहले रहने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं।

फाइनल मैच के लिए फ्लाइट की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई है। गूगल फ्लाइट डेटा के मुताबिक, अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकटों की कीमत में 200% से 300% की वृद्धि देखी गई है। 18 नवंबर यानी विश्व कप फाइनल की पूर्व संध्या पर दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट टिकट अब 15,000 रुपये से अधिक की हो गई है। फैंस के लिए रहने का ठिकाना और फ्लाइट के लिए टिकट बुक करना एक कठिन चुनौती बन गया है। विश्व कप फाइनल की वजह से फैंस को फ्लाइट की लागत में इजाफा और अत्यधिक होटल टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Next Post

फिर गरमाया मराठा बनाम ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, सरकार के खिलाफ भुजबल ने निकाली एल्गार रैली

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 18 नवंबर 2023। महाराष्ट्र में मराठा बनाम पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण पर राजनीति गरमा गई है। शुक्रवार को राज्य के मंत्री छगन भुजबल ने कैबिनेट की बैठक छोड़ सरकार के खिलाफ एल्गार रैली की, जहां मराठों को कुनबी के नाम पर ओबीसी प्रमाण पत्र देने […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ