हार के बाद राजस्थान के इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, आचार संहिता उल्लंघन के चलते मिली यह सजा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

चेन्नई 25 मई 2024। सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2024 में समाप्त हो गया। शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के बाद बीसीसीआई ने राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर जुर्माना ठोका। उन पर आईपीएल की आचार संहिता उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई है।

छह साल बाद हैदराबाद पहुंची फाइनल में
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बना सकी। हैदराबाद की टीम ने 2018 के बाद कभी खिताबी मैच में प्रवेश नहीं किया था और अब छह साल बाद वह फाइनल खेलने उतरेगी।

हैटमायर पर गिरी गाज
मैच के बाद बीसीसीआई ने शिमरोन हेटमायर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अब तक उनकी गलती स्पष्ट नहीं की गई है। वहीं, बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राजस्थान के बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।  बीसीसीआई ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

हैदराबाद के खिलाफ नहीं चला हेटमायर का बल्ला
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में 27 वर्षीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। हेटमायर ने 10 गेंदों में सिर्फ चार रन बनाए। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से राजस्थान को अहम मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। बीसीसीआई ने आगे कहा, “हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

Leave a Reply

Next Post

छठें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी, वोट डालने के बाद बोले धनंजय सिंह- 'जितना संभव हो सके, बाहर आएं और मतदान करें'

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 25 मई 2024। उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी