हार के बाद राजस्थान के इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, आचार संहिता उल्लंघन के चलते मिली यह सजा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

चेन्नई 25 मई 2024। सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2024 में समाप्त हो गया। शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के बाद बीसीसीआई ने राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर जुर्माना ठोका। उन पर आईपीएल की आचार संहिता उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई है।

छह साल बाद हैदराबाद पहुंची फाइनल में
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बना सकी। हैदराबाद की टीम ने 2018 के बाद कभी खिताबी मैच में प्रवेश नहीं किया था और अब छह साल बाद वह फाइनल खेलने उतरेगी।

हैटमायर पर गिरी गाज
मैच के बाद बीसीसीआई ने शिमरोन हेटमायर पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अब तक उनकी गलती स्पष्ट नहीं की गई है। वहीं, बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राजस्थान के बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।  बीसीसीआई ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

हैदराबाद के खिलाफ नहीं चला हेटमायर का बल्ला
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में 27 वर्षीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। हेटमायर ने 10 गेंदों में सिर्फ चार रन बनाए। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से राजस्थान को अहम मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। बीसीसीआई ने आगे कहा, “हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

Leave a Reply

Next Post

छठें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी, वोट डालने के बाद बोले धनंजय सिंह- 'जितना संभव हो सके, बाहर आएं और मतदान करें'

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 25 मई 2024। उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे […]

You May Like

इस्तीफे की अटकलों पर सीएम एन. बीरेन सिंह का बयान, 'मणिपुर मुश्किल दौर में ऐसी भ्रामक खबरें न फैलाएं'....|....अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार, रक्षा मंत्री-गृहमंत्री ने भी किया पलटवार....|....राहुल गांधी बोले- जो खुद को हिंदू कहते हैं, वही हिंसा-हिंसा करते हैं, लोकसभा में मचा हंगामा....|....सीएम केजरीवाल ने फिर खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, सीबीआई की गिरफ्तारी को बताया गैर-कानूनी....|....19 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी; केदारनाथ में हिमस्खलन....|....नए कानून के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में पहली FIR, जानें क्या है मामला....|....दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद में मारी रेड, सात को दबोचा; एक आरोपी छत से कूदा....|....आईसीसी की टीम में भारतीयों का जलवा, रोहित-पांड्या समेत इन छह खिलाड़ियों को मिली जगह, कोहली चूके....|....'भारत की सेवा में जीवन समर्पित', पीएम मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई....|....संसद सत्र: 'विपक्ष को चुप कराने के लिए ED-CBI का दुरुपयोग बंद हो', केंद्र सरकार के खिलाफ 'INDIA' का प्रदर्शन