छठें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी, वोट डालने के बाद बोले धनंजय सिंह- ‘जितना संभव हो सके, बाहर आएं और मतदान करें’

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लखनऊ 25 मई 2024। उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिलेगा। छठे चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सांसद मेनका गांधी और दिनेश लाल निरहुआ के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेंद्र यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत तय होगी। इसी दौरान जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने वोट डालने के बाद कहा कि जितना संभव हो सके उतने लोग बाहर आएं और मतदान करें’। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।

यूपी की इन 14 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हो रहा मतदान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव के इस चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, बस्ती, श्रावस्ती, डुमरियागंज, सन्त कबीर नगर, लालगंज(सु), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु), भदोही के अलावा गैसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हो रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणदीप रिनवा ने बताया कि सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, सन्तकबीरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही जिलों में फैली 14 लोकसभा क्षेत्रों के अलावा बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि छठवें चरण में 2 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों में 16 महिलायें शामिल हैं। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर तथा सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ और कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में
छठे चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठे चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। 17 हजार 113 मतदान केन्द्र हैं। गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव में कुल 3 लाख 63 हजार 234 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 93 हजार 822 पुरूष तथा एक लाख 69 हजार 393 महिला मतदाता है। मतदान पर सतर्क द्दष्टि रखने के लिए तीन विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2833 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 34145 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36986 बैलट यूनिट तथा 36385 वीवी पैट तैयार किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

Leave a Reply

Next Post

लोकसभा चुनाव चरण 6: अरविंद केजरीवाल और परिवार ने डाला वोट

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 25 मई 2024। शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली में वोट डाला। उन्होंने कहा, “तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लोग बड़ी संख्या में वोट कर रहे […]

You May Like

भाजपा का किला नहीं ढहा पाई कांग्रेस, सुनील सोनी 46167 वोट से जीते....|....प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लगाए चार चांद....|....जीत के बाद महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम शिंदे बोले- ये ऐतिहासिक जीत....|....भीषण तूफान का खतरा, 11 राज्यों में भारी बारिश और ठंड में बढ़ोतरी का अलर्ट: IMD ने जारी किया ताजा अपडेट....|....'बंगाल की राजनीति के लिए कैंसर हैं हिंसा और भ्रष्टाचार', मुर्शिदाबाद की घटना पर राज्यपाल ने जताया गुस्सा....|....मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, क्या टूटेंगे पिछले सभी रिकॉर्ड?....|....'माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान में भारत के लिए अपार संभावनाएं', रक्षा शिखर सम्मेलन 2024 में बोले सोमनाथ....|....मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमले के सात आरोपी गिरफ्तार; सहमे मंत्री ने पुश्तैनी घर पर सुरक्षा बढ़ाई....|....वायनाड में प्रियंका दो लाख से ज्यादा वोटों से आगे; नांदेड़ में कांग्रेस-भाजपा में लड़ाई....|....पीएम मोदी को वैश्विक शांति पुरस्कार, अमेरिका में बने भारतीय-अमेरिकी अल्पसंख्यकों के संगठन ने किया एलान