रायपुर के स्टील कारोबारी के ठिकानों पर आयकर छापा, जारी है जांच

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 21 सितम्बर 2023। आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह एक स्टील कारोबारी की फैक्ट्री और घर में दबिश दी। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा इस कारोबारी के चार से पांच पार्टनरों के छत्तीसगढ़ और ओडिशा स्थित ठिकानों में भी दबिश दी गई है। विभाग की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश के भी आयकर अफसर शामिल हैं। गौरतलब है कि जुलाई महीने में भी आयकर विभाग ने रायपुर और बिलासपुर के स्टील, कोल कारोबारी, पावर, आरा मिल संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर व दफ्तर में छापा मारा था। आयकर विभाग की 150 सदस्यीय टीम ने एक साथ स्टील, कोल कारोबारी, पावर, आरा मिल संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर व दफ्तर में दबिश दी थी। मालूम हो कि आयकर अफसरों की जबलपुर और भोपाल की 80 सदस्यीय टीम दो दिन पहले ही रायपुर पहुंच गई थी।

आयकर द्वारा की कार्रवाई में विभाग को अभी तक जांच के दौरान बड़ी संख्या में लेनदेन के बोगस दस्तावेज, कच्चे की रसीदें, निवेश, स्टाक से अधिक निर्मित और अर्धनिर्मित माल तथा बेहिसाब खर्च की जानकारी मिली थी। इसके साथ ही कंप्यूटर, लैपटाप में गोपनीय लेनदेन का हिसाब भी मिला था। इसका उपयोग कारोबारियों द्वारा किया जाता था।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की संयुक्त टीम

आयकर विभाग की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले भी जुलाई ने आईटी की बड़ी कार्रवाई हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ के कोयला और स्टील उद्योग से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छाप मारा था। जिसमें आयकर से संबंधित बड़ी गड़बड़ियां सामने आई थीं।

दूसरे राज्यों में भी हैं पार्टनर्स

राकेश अग्रवाल लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक हैं। जिनके स्वर्णभूमि स्थित घर समेत फैक्ट्री और कई ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि, इनके 4 से 5 पार्टनर्स के छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा स्थित ठिकानों पर भी दबिश देकर वहां भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

स्मगलर गुरुजी ? : दो-चार हजार रूपए की लालच दे मृत हाथी के दांत तोड़वा लिए ! मनेन्द्रगढ़ वनमंडल की बड़ी कार्यवाही, सूरजपुर वनमंडल के रिकार्ड में कितने मृत हाथी दफन ?

शेयर करेछत्तीसगढ़ रिपोर्टर / मो. साजिद खानएमसीबी / सूरजपुर ( सरगुजा) — गुरूजी बिकवाते थे तो ये गुरुजी को दिया था। मरा हुआ हाथी रहा तेंदुपत्ता तोड़ाई कर रहा था। मर के सड़ गया था तो उससे निकाला हूं। गुरुजी शासकीय गुरूजी हैं। मनेन्द्रगढ़ वनमंडल की कार्यवाही  मनेन्द्रगढ़ वनमंडलाधिकारी ने […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ