टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम का कमाल, विराट-स्मिथ को पीछे छोड़ा, सचिन से भी बेहतर है रिकॉर्ड

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 14 जून 2023। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में खास उपलब्धि अपने नाम की है। टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 15 पारियां खेलने के बाद उनका बल्लेबाजी औसत सबसे बेहतर है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। उनका रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर है।  टेस्ट क्रिकेट में 20 पारियां खेलने के बाद बाबर का औसत 69.10 का है। इस दौरान उन्होंने आठ अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 30 पारियों में 55.40 की औसत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने छह अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 34 पारियां खेलकर 54.20 की औसत से स्मिथ से कुछ ही पीछे हैं। रूट ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में छह अर्धशतक और छह शतक लगाए थे।

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 16 पारियों में 48.40 की औसत से चौथे नंबर पर काबिज हैं। मैथ्यूज ने अपनी पिछली 16 पारियों में दो अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। अंत में पांचवें नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनका 27 पारियों में बल्लेबाजी औसत 34.65 का है। उन्होंने इस दौरान अपने बल्ले से तीन अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। पिछले महीने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने भविष्य को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान के कप्तान के रूप में विश्व कप जीतना चाहते हैं। आईसीसी के एक वीडियो में उन्होंने कहा “विश्व कप जीतने वाली टीम का कप्तान होना अच्छा होगा।” विश्व कप पर उनकी नजरें हैं, बाबर कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए लंका प्रीमियर लीग में भी नजर आएंगे। कोलंबो स्ट्राइकर्स की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्ट्राइकर्स पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और श्रीलंकाई टी20 स्टार मथीषा पथिराना और चमिका करुणारत्ने को लंका प्रीमियर लीग 2023 के लिए टीम में शामिल कर चुके हैं। आजम ने कोलंबो से एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा, “नीलामी किसी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। हमने उन खिलाड़ियों के बारे में बात की है जिनकी हमें जरूरत है और हम निश्चित रूप से टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेंगे।”

Leave a Reply

Next Post

रेलवे स्टेशन तक पहुंची खेतों में लगी आग, डेढ़ करोड़ का हुआ नुकसान, रिले पैनल जलकर खाक

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बालोद 14 जून 2023। बालोद जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के स्टोर रूम के खुले मैदान में रखे सामान जलकर खाक हो गए। दरअसल खेतों की सफाई के दौरान कचरा जलाने के आग लगाई गई थी। शाम होते होते यह आग खेतों […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए