छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 04 फरवरी 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के महाकुंभ पर दिए गए बयान ने राज्यसभा में हंगामा मचा दिया। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खरगे ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बात की और कहा कि “हजारों लोग मारे गए थे।” इस बयान ने सदन में तुरंत हलचल मचा दी और सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें तुरंत बयान वापस लेने की अपील की।
क्या कहा था खरगे ने?
खरगे ने राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ में पिछली बार भगदड़ के दौरान “हजारों लोग मारे गए थे।” इस बयान को सुनते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ऐसे संवेदनशील विषय पर बिना सही जानकारी के आंकड़े देना गलत है। खरगे ने इसे अपना “अनुमान” बताया और सरकार से सही आंकड़े पेश करने की मांग की।
खरगे का स्पष्टीकरण
खरगे ने तुरंत अपना बयान स्पष्ट करते हुए कहा, “मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए हजारों मौतों का आंकड़ा नहीं दिया, लेकिन सही आंकड़ा सरकार को देना चाहिए। अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका अनुमान था, और सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि कितने लोग मरे और कितने लापता हैं।
धनखड़ का कड़ा रुख
सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में हर बयान का महत्व होता है, और यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यहां से जो संदेश जाता है, वह पूरी दुनिया में पहुंचता है। धनखड़ ने कहा, “आपने जो आंकड़ा दिया, वह सभी को स्तब्ध करने वाला है। मैं आपसे अपील करता हूं कि इस बयान को वापस लें।”