दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी, ‘हमें मिलेंगी इतनी सीटें…’

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 फरवरी 2025। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के लिए 55 सीटें जीतने का अनुमान जताया है। हालांकि, उनके अनुसार अगर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान करें, तो पार्टी 60 सीटों के आंकड़े को पार कर सकती है। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि पार्टी का चुनावी अभियान जोरदार रहेगा, खासकर महिलाओं के योगदान से इस बार AAP को और अधिक सीटें मिल सकती हैं।

महिलाओं के लिए खास अपील

केजरीवाल ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं से खास अपील की। उन्होंने कहा, “अगर हमारी मां-बहनें एक बार जोर का धक्का लगा दें, तो 60 सीटों तक पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने घर के पुरुषों को समझाकर बीजेपी को न चुनें, क्योंकि बीजेपी केवल अमीरों की पार्टी है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि पार्टी उनके लिए बेहतर स्कूल, मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाएं लेकर आई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि AAP ही महिलाओं के लिए 2100 रुपये की आर्थिक मदद का इंतजाम करेगा।

महिला वोटर्स का चुनाव में बढ़ता असर

दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और यहां के लगभग 46% वोटर्स महिला हैं। महिलाओं के वोटिंग पैटर्न का असर इस बार के चुनाव में ज्यादा देखने को मिल सकता है। इस बार 1.67 लाख नए मतदाता रजिस्टर हुए हैं, जिनमें से 96,426 महिलाएं हैं। ऐसे में महिला वोटर्स की संख्या चुनाव परिणाम पर अहम प्रभाव डाल सकती है।

AAP की महिला उम्मीदवारों की स्थिति

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 210 उम्मीदवारों में से केवल 25 महिलाओं को टिकट दिया गया है। यह आंकड़ा इस बात की ओर इशारा करता है कि महिला उम्मीदवारों को अन्य पार्टियों के मुकाबले कम प्रतिनिधित्व मिल रहा है, लेकिन AAP ने इस बार महिला वोटर्स पर खास ध्यान दिया है। केजरीवाल ने अपनी रैली में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए यह भी कहा कि पार्टी महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है और उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का जीवन आसान बनाना है।

Leave a Reply

Next Post

'ग्रैमी अवार्ड' से सम्मानित चंद्रिका टंडन को सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 04 फरवरी 2025। ‘ग्रैमी अवार्ड’ से सम्मानित चंद्रिका टंडन को CM विष्णुदेव साय ने बधाई दी। सीएम ने X में कहा, भारत की 3 पवित्र नदियां गंगा, यमुना, सरस्वती के नाम पर निर्मित “त्रिवेणी” एल्बम के लिए भारतवंशी चंद्रिका टंडन को ‘ग्रैमी अवार्ड’ से सम्मानित […]

You May Like

'बार-बार चुनाव आयोग की छवि खराब करने की कोशिश', EC ने कहा- कानून के तहत काम कर रहे अधिकारी....|....'लोग पुण्य कमाने आए थे और अपनों के शव लेकर गए', महाकुंभ भगदड़ को लेकर सरकार पर भड़के अखिलेश....|....कांग्रेस का विजन कभी विकास का नहीं : अरुण साव....|....'ग्रैमी अवार्ड' से सम्मानित चंद्रिका टंडन को सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई....|....दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी, 'हमें मिलेंगी इतनी सीटें...'....|....महाकुंभ पर खरगे का विवादास्पद बयान फिर आया सामने, 'हजारों' मौतों का किया दावा....|....सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को करना होगा मराठी भाषा का उपयोग, जारी हुआ आदेश....|....राहुल गांधी के बयान और चुनाव आयोग के आंकड़ों में बड़ा विरोधाभास, मतदाता वृद्धि पर असंगत जानकारी....|....कालकाजी में रातभर बवाल, सीएम आतिशी पर एक्शन; रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफआईआर....|....पहले मोदी की गारंटी के नाम पर ठगा अब अटल विश्वास पत्र लाकर जनता को ठगने की कोशिश