छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
आज से दो साल पहले 14 फरवरी 2019 दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ जिससे पूरा देश दहल उठा था। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी थी। इस आत्मघाती हमले (Pulwama Attack) में 40 जवान शहीद हुए। आज इस हमले की दूसरी बरसी है। इस मौके पर बॉलीवुड (Bollywood) से अक्षय कुमार,राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन रितेश देशमुख जैसे सितारे शहीद जवानो को सलाम कर रहे हैं –
कार्तिक आर्यन –
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सैनिकों को दुआएं दीं। उन्होंने ट्ववीट किया -“#PulwamaAttack के शहीदों को नमन , आज ही के दिन 2 साल पहले पुलवामा हमले में 40 सैनिकों ने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। बहादुर आत्माओं और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना। हम हमेशा तुम्हारे कर्ज में होंगे “।
सिद्धार्थ मल्होत्रा –
सिद्धार्थ ने ट्ववीट किया – इस दिन कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर हृदयों को नमन।
अक्षय कुमार –
अक्षय ने पुलवामा हमले के सभी शहीदों की तस्वीरें और विवरण की विशेषता वाली पोस्ट साझा की । कैप्शन में अक्षय ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र इन शहीदों को कभी नहीं भूलेगा और हमेशा उनका ऋणी रहेगा । अक्षय ने अपनी पोस्ट का कैप्शन देते हुए कहा, #PulwamaAttack के हमारे बहादुर दिलों को याद करते हुए हम हमेशा आपके सर्वोच्च बलिदान के लिए ऋणी रहेंगे ।
रितेश देशमुख –
रितेश ने ट्वीट किया – मैं अपने बहादुर सैनिकों के संबंध में अपना सिर झुकाता हूं जिन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए पुलवामा में अपने प्राणों की आहुति दी । हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, हम अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं । जय हिंद
राजकुमार राव –
राजकुमार राव ने सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जहां दो साल पहले अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की तस्वीरें साझा की और लिखा, हमारे सभी शहीद भाइयों को सच्ची श्रद्धांजलि। #Pulwama हमला”।
वरुण धवन –
वरुण धवन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने शहीद सैनिकों की तस्वीरों के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की।
सुनील शेट्टी –
सुनील ने भी ट्वीट किया – शांति में आराम करिए पुलवामा के बहादुर जवान।