51 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया : भारत ने गंवाई लगातार दूसरी वनडे सीरीज

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 51 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले वनडे में इसी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम को 66 रन से हराया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में होगा।

टीम इंडिया विदेशी जमीन पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारी है। पिछली बार फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में टीम इंडिया को 3-0 से हराया था।

390 रन के टारगेट के जवाब में भारत का स्कोर 338

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 338 रन ही बना सकी। टीम के लिए विराट कोहली ने 89 और लोकेश राहुल ने 76 रन बनाए।

ओपनर धवन-मयंक ने अच्छी शुरुआत दी

भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल (28) और शिखर धवन (30) ने 58 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दी थी। इसके बाद दोनों बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस ने मयंक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड ने धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया।

तीसरे, चौथे और 5वें विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। हालांकि, अय्यर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली ने लोकेश राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की। कोहली के आउट होने के बाद राहुल ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जम्पा को 2-2 सफलता मिली। मोइसेस हेनरिक्स और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।

कमिंस ने लगातार 3 विकेट लिए

पैट कमिंस ने मैच में 3 विकेट लिए। पहले उन्होंने ओपनर मयंक अग्रवाल (28) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कमिंस ने पारी के 46वें और अपने 10वें ओवर की पहली दो बॉल पर लगातार दो विकेट लिए। उन्होंने रविंद्र जडेजा (24) को मैक्सवेल और हार्दिक पंड्या (28) को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।

मैच के बीच प्यार का इजहार

मैच देखने पहुंचे एक भारतीय व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियन फैन को रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया। उसने हां भी कर दिया। इसी दौरान मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाकर खुशी जताई। यह वाकया भारतीय पारी के 20वें ओवर में हुआ।

वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर

भारतीय पारी के चौथे ओवर में फील्डिंग के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल पर धवन ने स्ट्रेट शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वॉर्नर ने डाइव लगाई थी।

स्कोरकार्ड: भारत की पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
मयंक अग्रवाल कै. कैरी बो. कमिंस282640
शिखर धवन कै. स्टार्क बो. हेजलवुड302350
विराट कोहली कै. हेनरिक्स बो. हेजलवुड898772
श्रेयस अय्यर कै. स्मिथ बो. हेनरिक्स383650
लोकेश राहुल कै. हेजलवुड बो. जम्पा766645
हार्दिक पंड्या कै. स्मिथ बो. कमिंस283111
रविंद्र जडेजा कै. मैक्सवेल बो. कमिंस241112
नवदीप सैनी नॉट आउट101010
मोहम्मद शमी कै. एंड बो. मैक्सवेल1400
जसप्रीत बुमराह एलबीडब्ल्यू बो. जम्पा0200
युजवेंद्र चहल नॉट आउट4600

रन: 338/9, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 10 (बाई-0, लेग बाई-0, वाइड-8, नो बॉल- 2)

विकेट पतन: 58/1 (शिखर धवन, 7.4), 60/2 (मयंक अग्रवाल, 8.3), 153/3 (श्रेयस अय्यर, 23.1), 225/4 (विराट कोहली, 34.5), 288/5 (के.एल राहुल, 43.4), 321/6 (रविंद्र जडेजा, 46.1), 321/7 (हार्दिक पंड्या, 46.2), 326-8 (मोहम्मद शमी, 47.3), 328-9 (जसप्रीत बुमराह, 48.3)

गेंदबाजी: मिशेल स्टार्क: 9-0-82-0, जोश हेजलवुड: 9-0-59-2, पैट कमिंस: 10-0-67-3, एडम जम्पा: 10-0-62-2, मोइसेस हेनरिक्स: 7-0-34-1, ग्लेन मैक्सवेल: 5-0-34-0

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया की पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
डेविड वॉर्नर रन आउट (श्रेयस अय्यर)837773
एरॉन फिंच कै. कोहली बो. शमी606961
स्टीव स्मिथ बोल्ड कै. शमी बो. पंड्या10464142
मार्नस लाबुशाने कै. मयंक बो. बुमराह706150
ग्लेन मैक्सवेल नॉट आउट632944
मोइसेस हेनरिक्स नॉट आउट2100

रन: 389/4, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 7 (बाई-0, लेग बाई-2, वाइड-4, नो-बॉल- 1)

विकेट पतन: 142/1 (फिंच, 22.5), 156/2 (वॉर्नर, 25.3), 292/3 (स्मिथ, 41.2), 372/4 (लाबुशाने, 48.5)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी: 9-0-73-1, जसप्रीत बुमराह: 10-0-79-1, नवदीप सैनी: 7-0-70-0, युजवेंद्र चहल: 9-0-71-0, रविंद्र जडेजा: 10-0-60-0, मयंक अग्रवाल: 1-0-10-0, हार्दिक पंड्या: 4-0-24-1

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 389 रन बनाए। भारत के खिलाफ टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहली ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले ही वनडे में 27 नवंबर को 374 बनाते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। ओवरऑल भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 438 रन का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है। यह स्कोर 2015 मुंबई वनडे में बनाया था।

लगातार दूसरे मैच में 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
स्मिथ ने 64 बॉल पर 104 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 11वां शतक रहा। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 83, एरॉन फिंच ने 60, मार्नस लाबुशाने ने 70 और ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रन की पारी खेली। ओपनर वॉर्नर और फिंच ने लगातार दूसरे मैच में (142 रन) शतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दी।

फिंच 28वीं फिफ्टी लगाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद वनडे करियर की अपनी 23वीं फिफ्टी लगा चुके वॉर्नर भी चलते बने। उन्हें श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया।

मैच में दूसरी शतकीय साझेदारी

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। स्मिथ को हार्दिक पंड्या ने शमी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लाबुशाने ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। लाबुशाने ने वनडे करियर का तीसरा और मैक्सवेल ने 21वीं फिफ्टी लगाई।

पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की

चोट से उबरकर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने 14 महीने बाद पहली बार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। पंड्या ने पिछली बार 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 में बॉलिंग की थी। इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वापसी के बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में 281 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी।

पहली बार भारत के खिलाफ लगातार 3 मैच में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप

भारतीय के 978 वनडे इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैच में विपक्षी टीम ने 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है। पिछले वनडे में डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने ही 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

ओपनिंग जोड़ीपार्टनरशिपकहांकब
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर142सिडनी29 नवंबर 2020
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर156सिडनी27 नवंबर 2020
मार्टिन गुप्टिल-हेनरी निकोल्स106माउंट माउनगुई11 फरवरी 2020

ऑस्ट्रेलिया टीम से चोटिल स्टोइनिस बाहर

ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

पिछले 5 वनडे में भारतीय गेंदबाजों को पावर-प्ले में कोई विकेट नहीं मिला

भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 14 वनडे मैच में पहले पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। पिछले 5 मैच में तो गेंदबाजों को कोई सफलता ही नहीं मिली। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 251 रन लुटाए।

कबकिसके खिलाफपावरप्ले में रन दिएकहां
5 फरवरी, 2020न्यूजीलैंड54/0हैमिल्टन
8 फरवरी, 2020न्यूजीलैंड52/0ऑकलैंड
11 फरवरी, 2020न्यूजीलैंड65/0माउंट माउंगनूई
27 नवंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया51/0सिडनी
29 नवंबर, 2020ऑस्ट्रेलिया59/0सिडनी

कोहली 250वां वनडे खेलने वाले 9वें भारतीय

विराट कोहली का यह 250वां वनडे रहा। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463) सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय हैं। अब तक महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) भी यह उपबल्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने अब तक 249 वनडे में 59.14 की औसत से 11888 रन बनाए हैं। इस दौरान 43 शतक और 58 फिफ्टी लगाईं।

फिंच-राहुल मस्ती करते दिखे

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में नवदीप सैनी की बॉल फिंच के पेट पर लगी थी। इसे अंपायर ने नो-बॉल दिया। इसके बाद विकेटकीपर लोकेश राहुल, फिंच, युजवेंद्र चहल और डेविड वॉर्नर आपस में मस्ती करते दिखे।

Leave a Reply

Next Post

नए कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हाई लेवल मीटिंग

शेयर करेगृह मंत्री, रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री हुए शामिल छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 30 नवंबर 2020। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई है। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार