‘राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता’, गुजरात में बाढ़ की स्थिति पर बोले राहुल गांधी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अहमदाबाद 28 अगस्त 2024। गुजरात में बीते चार दिनों से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। वर्षा से जुड़ी घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गई, जिससे दो दिनों में मरने वालों की संख्या 16 हो गई, जबकि 8,500 अन्य लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया और बचाया गया। इसी बीच, राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, ”गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें।

NDRF राहत और बचाव अभियान चला रहे
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को लगातार चौथे दिन राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। अधिकारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), उसके राज्य समकक्ष एसडीआरएफ, सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल की मदद से राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में दीवार गिरने और डूबने जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में इसी तरह की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई थी।

बारिश में मरने वालों की संख्या 16 हुई 
मंगलवार को आणंद जिले में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। महिसागर जिले में दो अन्य और खेड़ा और अहमदाबाद जिलों में दीवार गिरने की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। जूनागढ़ और भरूच जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कुल 169 लोगों को बचाया गया, जिनमें से अधिकांश खेड़ा और मोरबी जिले के थे। उन्होंने बताया कि अन्य 8,460 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इनमें नवसारी से करीब 3,000 और वडोदरा और खेड़ा से करीब 1,000 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को दो दिनों में 15,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

Leave a Reply

Next Post

मुंबई दही हांडी उत्सव में बड़ा हादसा: 206 गोविंदा अस्पताल में भर्ती, मानव पिरामिड टूटने से मचा हड़कंप

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 28 अगस्त 2024। महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाए गए दही हांडी उत्सव के दौरान मुंबई में एक गंभीर हादसा हो गया। दही हांडी तोड़ने के लिए बनाए गए मानव पिरामिड के अचानक टूटने से कई गोविंदा एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे हड़कंप मच गया। इस […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ