आज से शारजाह में तीसरे महिला टी20 चैलेंज का आगाज, 4 मैच खेले जाएंगे टूर्नामेंट का फाइनल 9 नवंबर को होगा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

टूर्नामेंट में 3 टीमें- सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स

सुपरनोवाज की निगाहें खिताबी हैट्रिक पर

पहला मैच शारजाह में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

भारतीय महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। बुधवार से शारजाह में तीसरे महिला टी20 चैलेंज का आगाज हो रहा है। सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे. पहला मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में 4 मैच होंगे, जिसमें 3 टीमें मौजूदा चैम्पियन सुपरनोवाज, पिछले साल की उपविजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। ये तीनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके बाद 9 नवंबर को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी।

हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए. फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रनों की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत की टी20 कप्तान अपनी शानदार फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगी। इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने लचर प्रदर्शन किया था। हरमनप्रीत ने 5 मैचों में 6.00 की औसत से रन बनाए, जिसका खामियाजा भारत ने भुगता और उसे उपविजेता से संतोष करना पड़ा। 

जेमिमा रोड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाए थे ओर उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। विरोधी टीम में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगी। पिछले साल आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी।

वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 साल की शेफाली वर्मा पर टिका रहेगा, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 9 छक्के लगाए थे। सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगी. इसलिए उनके फिटनेस स्तर को देखना दिलचस्प होगा।

टूर्नामेंट में थाईलैंड के सलामी बल्लेबाज नत्ताहाकन चंतम भी हिस्सा लेंगी, जिन्होंने विश्व टी20 में अपने देश की तरफ से पहला अर्धशतक जमाया था। वह टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली एसोसिएट क्रिकेटर हैं। वह ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से खेलेंगी, जिसकी कप्तान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं।

ट्रेलब्लेजर्स की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेसटोन और वेस्टइंडीज की स्टार डिएंड्रा डॉटिन शामिल हैं। बीसीसीआई ने 2018 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। पहले टूर्नामेंट में केवल एक मैच मुंबई में खेला गया था. तब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाले सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया था।

टीमें इस प्रकार हैं –

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उपकप्तान), चामारी अट्पट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सलमान, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मेघना सिंह, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेह कैस्पेरेक, डेनियल वायट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम. अनघा ।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता. नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नत्ताहाकन चंतम, डिएंड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

Leave a Reply

Next Post

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया ने 8.5 करोड़ की लागत से निर्मित जल शोधन संयंत्र एवं उच्च स्तरीय जलागार का लोकार्पण किया

शेयर करेपुरखों के बताए रास्ते पर चलकर राज्य सरकार सभी वर्गाें का कर रही विकास: डॉ. शिव कमार डहरिया राजनांदगांव शहर के विभिन्न विकास कार्याें के लिए 5 करोड़ रूपए की घोषणा छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 04 नवम्बर 2020। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और वन मंत्री तथा राजनांदगांव जिले […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए