‘चक दे! इंडिया’ की ‘कोमल चौटाला’ बनेंगी छत्तीसगढ़ की बहू, चित्रांशी रावत रायपुर के ध्रुवादित्य के साथ लेंगी सात फेरे…

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर/रायपुर 03 फरवरी 2023। चक दे! इंडिया’ फिल्म में कोमल चौटाला का अहम किरदार निभाने वाली चित्रांशी रावत छत्तीसगढ़ की बहू बनने जा रही है. चित्रांशी रावत फिल्म ‘प्रेममयी’ में प्रेमी की भूमिका निभाने वाले ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ वास्तविक जीवन में शादी के बंधन में बंधने जा रही है. दोनों 4 फरवरी को बिलासपुर में सात फेरे लेंगे। चित्रांशी बताती हैं कि “ध्रुव रायपुर से हैं, और हमारी शादी बिलासपुर में हो रही है. एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल सेरेमनी होगी, जब हम अंगूठियों का आदान-प्रदान भी करेंगे.” वह बताती हैं कि “हम पहले देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे. हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे. लेकिन फिर परिवार वाले कहने लगे कि “ये सब एक ही बार होता है”, और अब हम यह कर रहे हैं. मैं और ध्रुव इसे केवल शादी के तौर पर नहीं, बल्कि हमारे परिवार और दोस्तों के साथ उत्सव के तौर पर देख रहे हैं।

इस जोड़े ने करीब डेढ़ महीने पहले तारीख तय की थी, और तब से तैयारी में व्यस्त हैं. ऐसे में मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन और हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में क्या सोचा है. इस पर ‘चक दे! इंडिया’ की अभिनेत्री जवाब देती है कि “हम पहले शादी कर ले, वही बहुत बड़ी बात है. वैसे भी मेरे ज्यादातर दोस्त शादी में शामिल होंगे. हमारे पास हनीमून के बारे में सोचने का समय नहीं है।

ऐसे समय में जब सोशल मीडिया पर अफेयर्स, शादी और ब्रेक-अप सहित हर चीज की घोषणा करना एक शगल बन गया है, चित्रांशी और ध्रुव ने अपने रिश्ते को ताक-झांक वाली नजरों से दूर रखा. वह कहती हैं, “हम अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते थे. वह एक अभिनेता भी हैं. यह एक प्यार भरा रिश्ता है, और मुझे लगता है कि यह तभी संभव है जब यह निजी हो. हम एक फिल्म के सेट पर मिले और तुरंत जुड़ गए. हमें पता ही नहीं चला कि कब हमें प्यार हो गया… यह काफी ऑर्गेनिक था. इसके बारे में सोचो, हमने आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे को प्रस्ताव नहीं दिया है।

Leave a Reply

Next Post

रायपुर शहर वासियों को मिली दो बड़ी सौगातें, तेलघानी आरओबी और गोगांव आरयूबी का हुआ लोकार्पण

शेयर करे6 लाख से अधिक शहर वासियों को मिलेगी अबाध यातायात की सुविधा छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 03 फरवरी 2023। रायपुर शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो गयी है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर रेलवे स्टेशन के पास 35.54 करोड़ रूपए  की लागत से बना 526 मीटर लंबा […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ