शाहजहांपुर में दंगा भड़काने की कोशिश समेत कई आरोपों में 17 नामजद, 170 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

शाहजहांपुर 05 मई 2024। शाहजहांपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना के बाद हुए विवाद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के सिलसिले में दंगा भड़काने की कोशिश करने और साजिश रचने समेत कई आरोपों के तहत गौ रक्षक संघ के प्रदेश महासचिव समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 170 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सौम्या पांडे ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार की रात रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में सुल्तान मोहम्मद नामक व्यक्ति की एक मोटरसाइकिल से दुर्घटना हो गई थी जिसे लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी और बड़ी संख्या में उनके साथियों ने ‘‘घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हुए” हरदोई बाईपास मार्ग पर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपशब्द भी कहे। पांडे ने रामकृष्ण मिशन थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किये जाने के कारण मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस भी वहां फंस गई जिसे बमुश्किल निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि इसके बाद अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर करीब दो घंटे बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे। 

पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 170 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 153 (दंगा भड़काने के मकसद से उकसाना), 120बी (साजिश रचना), 147 (दंगा), 341 (गलत तरीके से रोकना), 188 (सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करना), 353 (सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना), 435 (विस्फोटक पदार्थ से क्षति पहुंचाने का इरादा रखना) और 504 (शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) समेत विभिन्न आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई है। घटनास्थल के आसपास के अन्य फुटेज भी देखकर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

केरल में विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, 121 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मलप्पुरम 05 मई 2024। विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला कुंजीरुम्मा का 121 वर्ष की आयु में वृद्धावस्था की बीमारी के कारण शनिवार को वलांचेरी के पास पुकात्तिरी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। कुंजीरुम्मा ने स्पेन की मारिया ब्रान्यास (116) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुये […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा