‘कुछ ताकतें आदिवासी समुदाय को बांटने की कोशिश कर रही’, सोरेन बोले- आपके हित सरकार की प्राथमिकता

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रांची 02 जनवरी 2023। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि कुछ ताकतें ‘जल, जंगल और जमीन’ से संबंधित मुद्दों पर आदिवासी समुदाय को विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये ताकतें आदिवासी संस्कृति और परंपराओं पर भी हमला कर रही हैं। बता दें कि सीएम ने 1948 में आज ही के दिन खरसावां में मारे गए आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी और फिर सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आदिवासी उपेक्षित रहते हैं क्योंकि नीति निर्माता कभी भी समुदाय के हितों को ध्यान में नहीं रखते हैं। यही कारण है कि आदिवासी कमजोर हो गए हैं और आर्थिक, शैक्षणिक, बौद्धिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ गए हैं।

आदिवासी संस्कृति पर हो रहा हमला
सीएम ने आरोप लगाया, ‘समाज में कुछ ताकतें हैं जो आदिवासियों को ‘जल, जंगल और जमीन’ से संबंधित मुद्दों पर विभाजित करना चाहती हैं और छोटानागपुर किरायेदारी अधिनियम और संताल परगना किरायेदारी अधिनियम जैसे कानूनों के साथ छेड़छाड़ करके समुदाय को विस्थापित करना चाहती हैं। वे आदिवासी संस्कृति और परंपराओं पर भी हमला कर रहे हैं।

सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड की पहचान कभी आदिवासियों से होती थी, लेकिन पिछले दो दशकों में यह समुदाय राज्य में हाशिए पर चला गया है। उन्होंने आदिवासियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, ‘आप लोगों ने मेरी पार्टी को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया है और मैं आप सभी को आश्वस्त कर सकता हूं कि मेरी सरकार किसी को भी समुदाय के सम्मान और स्वाभिमान को धूमिल करने की इजाजत नहीं देगी।’

आपके हितों का ख्याल रखना सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार की जड़ें बहुत मजबूत हैं क्योंकि यह आपके द्वारा चुनी गई है। इसलिए, आपके हितों का ख्याल रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है’। सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और उन्होंने समुदाय के सदस्यों से अपने बच्चों के लिए उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। 

उन्होंने दावा किया कि 2025 तक झारखंड एक मजबूत राज्य बन जायेगा। जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरन महतो ने भी अपने प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आगे कहा, ‘झारखंड की अस्मिता और गौरव के लिए कई लोगों ने बलिदान दिया है और हमें संकल्प लेना चाहिए कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा’। 

Leave a Reply

Next Post

इसरो ने की 2024 की जोरदार शुरुआत, लॉन्च किया XPoSAT, अब होगी ब्लैक होल पर स्टडी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 02 जनवरी 2023। यहां दुनिया भर में 2024 का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं दुसरी तरफ 2023 में चंद्रमा पर विजय प्राप्त करने के बाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने XPoSat मिशन को अंतरिक्ष में ले जाने वाली अपनी 60वीं उड़ान पर पोलर […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल