जयपुर में 350 करोड़ रुपए की लागत से 100 एकड़ में बनेगा, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 75 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे, डिजाइन तय

शेयर करे

स्टेडियम में दो अलग से प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे, जिसमें रणजी मैच कराए जा सकेंगे। जयपुर के पास चौंप गांव में जमीन फाइनल कर ली गई है।

राजस्थान एसोसिएशन को स्टेडियम के लिए बीसीसीआई से 100 करोड़ रु. की ग्रांट और आरसीए का बकाया 90 करोड़ रुपए मिलेंगे

दुनिया में सबसे बड़ा स्टेडियम सूरत का मोटेरा (1.10 लाख कैपेसिटी) में है, दूसरे नंबर पर मेलबर्न (1.02 लाख कैपेसिटी) स्थित स्टेडियम

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जयपुर 04 जुलाई 2020 राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। इसका डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है। 100 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम की लागत करीब 350 करोड़ रुपए आएगी। यह जानकारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के सचिव महेंद्र शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की क्षमता 75 हजार दर्शकों की होगी।

अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। मोटेरा की कैपेसिटी 1.10 लाख दर्शकों की है, जबकि मेलबर्न स्टेडियम में 1.02 लाख लोग मैच देख सकते हैं।

चौंप गांव में जमीन फाइनल

आरसीए स्टेडियम के लिए चौंप गांव में 41.47 हेक्टेयर (करीब 100 एकड़) जमीन फाइनल कर ली गई है। इसमें इंडोर गेम्स की सुविधा, कई खेलों के लिए ट्रेनिंग अकादमी, क्लब हाउस, 4 हजार कारों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।

दो प्रैक्टिस ग्राउंड अलग से होंगे

स्टेडियम में दो अलग से प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे, जिसमें रणजी मैच कराए जा सकेंगे। दर्शकों के लिए दो रेस्टोरेंट, खिलाड़ियों के लिए इंटनेशनल लेवल की 30 प्रैक्टिस नेट और मीडिया के लिए 250 सीटों का प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम अलग से होगा।

कहां से आएंगे 350 करोड़

  • 90 करोड़ बीसीसीआई पर बकाया
  • आरसीए, बीसीसीआई से 100 करोड़ ग्रांट मांगेगा
  • 100 करोड़ लोन के रूप में लिए जाएंगे
  • 60 करोड़ रुपए स्टेडियम के कॉर्पोरेट बॉक्स बेचकर जुटाएंगे

ये होंगी फैसिलिटीज

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेन ग्राउंड
  • दो प्रैक्टिस ग्राउंड, जिसमें रणजी मैच भी हो सकें
  • वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी
  • क्लब हाउस

2 चरणों में बनेगा स्टेडियम

आरसीए स्टेडियम को दो चरणों में बनाया जाएगा। पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की कैपेसिटी होगी, जबकि दूसरे चरण में इसकी कैपेसिटी बढ़ाकर 75 हजार दर्शकों की कर दी जाएगी। काम शुरू होने के बाद 24 महीने में स्टेडियम का पहला फेज पूरा कर लिया जाएगा।

100 करोड़ रु. ग्रांट के लिए बीसीसीआई को लेटर लिखा

आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के सामने फर्म मेहता एंड एसोसिएट्स एलएलपी ने इस इंटरनेशनल स्टेडियम का डिजाइन का फॉर्मेट पेश किया। जोशी के घर मीटिंग में डिजाइन फाइनल हुआ। आरसीए ने बीसीसीआई को 100 करोड़ रुपए ग्रांट के लिए लेटर भी लिखा है।

Leave a Reply

Next Post

मंत्रिमण्डलीय उपसमिति ने डेढ़ रूपया किलो की दर से गोबर खरीदने की अनुशंसा की : कैबिनेट की बैठक में होगा गोबर की दर का अंतिम निर्णय

शेयर करेगोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मंत्रिमण्डलीय उपसमिति नेकी विस्तार से चर्चा छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर, 04 जुलाई 2020 गोधन न्याय योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से डेढ़ रूपए की किलो की दर से गोबर की खरीदी किए जाने की अनुशंसा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा