छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 19 नवंबर 2023। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय प्रशंसक भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम के बाहर तक लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। विश्वकप के इस मुकाबले को लेकर राजनीतिक गलियारों से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे मुकाबले के बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, हर कोई चाहता है कि भारत इस मुकाबले को जीते। आज भारत में खेलों के प्रति नया आकर्षण हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अच्छी है, स्वभाविक है दोनों टीमों के बीच जबदस्त मुकाबला होने जा रहा है।
भारत की जीत की कामना करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, आज की रात अच्छी होने वाली है। भारत विश्वकप को अपने नाम करेगा। हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस जीत को सुनिश्चित करेगा। निश्चित तौर पर भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगा।
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे मुकाबले को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया को शुभकामनाएं। 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं। आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें।
सांसद तेजस्वी सूर्या ने भारत की जीत का जताया भरोसा
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए खासा उत्साहित हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, आज हम सभी उत्साहित हैं क्योंकि यह विश्व कप फाइनल है। पूरी दुनिया भारत की जीत की कामना कर रही है। हमें शानदार जीत का पूरा भरोसा है।
राहुल गांधी बोले-आपके लिए लोगों का दिल धड़कता है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय टीम की हौसलाफजाई की। उन्होंने पोस्ट लिखते हुए कहा, विश्व कप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम को शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने कहा, निडर होकर खेलें क्योंकि देश के लोगों का दिल आपके लिए धड़कता है।