छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
दुबई 31 अक्टूबर 2021। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 में कई करीबी मुकाबले हुए हैं। खासकर पिछले तीन मैचों में से दो मैचों का नतीजा सुपरओवर में निकला है। वहीं तीसरे मैच का नतीजा भी आखिरी ओवर में निकला था। ऐसे में आज भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है। अगर इस बार भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और सुपरओवर के जरिए मैच का नतीजा निकला तो भारत की जीत लगभग तय हो जाएगी। इसी टीम इंडिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड को लगातार दो मैचों में सुपरओवर में हराया था। उस समय रोहित और राहुल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। भारतीय फैंस इस मैच में भी अपनी टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। टी-20 क्रिकेट में अब दोनों टीमों के बीच दो सुपर ओवर हुए हैं और दोनों बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि 2020 से लेकर अब तक भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं और जिन खिलाड़ियों ने लगातार दो बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर जीते थे। वो अभी भी टीम इंडिया में शामिल हैं।
पहला सुपरओवर रोहित ने जिताया
टी-20 फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सुपर ओवर 29 जनवरी 2020 को हुआ था। इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर 179 रन था। इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर कराया गया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 17 रन खर्चे। इसके जवाब में रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर में टिम साउदी ने गेंदबाजी की थी। ये दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्डकप में खेल रहे हैं।
दूसरे सुपर ओवर में लोकेश राहुल ने किया कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सुपर ओवर में लोकेश राहुल ने कमाल किया था। इस मैच में दोनों टीमों ने 165 रन बनाए थे। इसके बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला हुआ था। भारत के लिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी और सिर्फ 13 रन दिए थे। इसके जवाब में लोकेश राहुल ने शुरुआती दो गेंदों में ही 10 रन बना दिए थे और भारत के लिए मैच आसान कर दिया था। हालांकि अगली गेंद में रन वो आउट भी हो गए, पर विराट ने चौका लगाकर मैच खत्म किया था।