संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद, वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उठाएगा भारत, 25 सितंबर को PM मोदी का संबोधन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 20 सितम्बर 2021। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के दौरान भारत आतंकवाद, वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों को उठाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने बताया है कि भारत आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन के लिए न्यायसंगत और सस्ती पहुंच, इंडो-पैसिफिक और संयुक्त राष्ट्र सुधार जैसे वैश्विक मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए उच्च-स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी आवाज बुलंद करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने एक विशेष साक्षात्कार में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) सत्र में अफगानिस्तान के हालात और कोविड-19 महामारी के चर्चा में रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी और इसके मानवीय प्रभाव के अलावा, इस सत्र के उच्च-स्तरीय खंड पर हावी होने की संभावना वाले अन्य मुद्दों में वैश्विक आर्थिक मंदी, आतंकवाद और संबंधित मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, मध्य पूर्व और अफ्रीका में चल रहे संघर्ष, अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रम और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों जैसे मु्द्दे शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र 14 सितंबर को शुरू हुआ और निवर्तमान अध्यक्ष वोल्कन बोज़कीर ने शाहिद को महासभा के अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। 59 वर्षीय शाहिद को इस साल सात जुलाई को महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और निवर्तमान अध्यक्ष वोल्कन बोज़कीर ने शाहिद को महासभा के अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। 59 वर्षीय शाहिद को इस साल सात जुलाई को महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) के 76वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह में सामान्य बहस 21 सितंबर से चलेगी, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मंगलवार(21 सितंबर) को दुनिया के नेताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को आम बहस को संबोधित करेंगे।

भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने पीटीआइ से कहा कि उन्होंने शाहिद का संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष के तौर पर गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारत उनके कार्यकाल में उनका सहोयग करने को उत्सुक है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 76वें सत्र के आगाज़ पर अपनी टिप्पणी में कहा था कि दुनिया आज जिन चुनौतियों और विभाजनों का सामना कर रही है, वे प्रकृति निर्मित नहीं हैं, बल्कि मानव निर्मित हैं।

Leave a Reply

Next Post

काबुल में महिलाओं ने तालिबानी नीतियों का किया विरोध-प्रदर्शन, लड़कियों के स्कूल जाने की पाबंदी के बाद समान अधिकार की उठी मांग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। विशेषतौर पर महिलाओं की स्थिति यहां पर बिगड़ रही है। तालिबान द्वारा लगातार नए-नए फरमान लागू किए जा रहे हैं। हाल ही में यहां पर लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी लगाई गई […]

You May Like

सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा....|....ओडिशा पोस्टर विवाद: बीजेपी और BJD समर्थकों के हिंसक टकराव में एक की मौत, सात घायल; चुनाव आयोग ने बढ़ाई सुरक्षा....|....घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट....|....क्लास रूम के गटर में मिली छात्र की लाश, विरोध में बवाल, स्कूल में तोड़फोड़; परिजन बोले- हत्या हुई है