‘मेरा नाम शिवांगी डबास है, वर्दी की हेकड़ी निकाल दूंगी’, महिला सिपाही से मारपीट में ‘बुलेट रानी’ गिरफ्तार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

गाजियाबाद 29 अगस्त 2022। महिला सिपाही से मारपीट के मामले में पुलिस ने ‘बुलेट रानी’ के नाम से चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिवांगी डबास को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ड्यूटी से लौट रही महिला सिपाही की स्कूटी को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी थी। विरोध करने पर कार में बैठी शिवांगी डबास ने महिला सिपाही के साथ मारपीट कर दी थी।

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में डायल-112 के ओएमसी (ऑपरेशन मिररिंग सेंटर) पर तैनात महिला सिपाही ज्योति शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार रात करीब 10 बजे वह ड्यूटी करके स्कूटी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह सिटी पार्क कट के सामने से सड़क पार कर रही थीं, उसी दौरान पीछे से आई स्विफ्ट कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। ज्योति शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने कार चालक को सही तरीके से ड्राइविंग करने की बात कही तो एक युवती कार में से उतरकर आई और उनके साथ गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर वह युवती और भी तैश में आ गई।

मेरा नाम शिवांगी डबास है, वर्दी की हेकड़ी निकाल दूंगी

महिला सिपाही का कहना है कि युवती ने उनकी वर्दी फाड़ते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। उसने कहा कि उसका नाम शिवांगी डबास है। वर्दी की सारी हेकड़ी निकाल देगी। महिला सिपाही का कहना है कि इसी दौरान उनकी सहकर्मी सिपाही पीछे से आई तो युवती कार में बैठकर फरार हो गई।

कार्यवाहक सीओ कविनगर आकाश पटेल का कहना है कि महिला सिपाही की शिकायत पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने तथा धमकी देने का केस दर्ज कर शिवांगी डबास को गिरफ्तार कर लिया है।

39 हजार का चालान कटने के बाद भी जारी रखी स्टंटबाजी

मार्च 2021 में शिवांगी डबास उस वक्त चर्चा में आई, जब उसका बुलेट पर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने उसका 39 हजार रुपये का चालान काटा था। इस कार्रवाई के बावजूद सुधरने के बजाय शिवांगी डबास की स्टंटबाजी जारी रही थी। इसके पीछे उसका तर्क था कि स्टंटबाजी से वह फेमस होती है। 

Leave a Reply

Next Post

सीएम बघेल का स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला, शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए स्वीकृत किए 500 करोड़

शेयर करेलंबे समय से शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान ना होने से छात्रों की पढ़ाई में उत्पन्न हो रही थी बाधा छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर, 29 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 500 करोड़ […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए