कैसे खराब हुई कुलदीप की फॉर्म; बचपन के कोच ने बताई वजह, इस आईपीएल टीम को बताया जिम्मेदार

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 05 अगस्त 2023। एशिया कप और वनडे विश्व कप से ठीक पहले कुलदीप यादव लय में लौट आए हैं। वह बीच के ओवरों में विकेट चटका रहे हैं और बल्लेबाजों को उनकी गेंद समझने में परेशानी आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उनकी लाइन और लेंथ सटीक है। वहीं, वह अपनी गति में परिवर्तन करके भी बल्लेबाजों को छका रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज के अधिकतर बल्लेबाज उनकी लेग स्पिन और गुगली के बीच में फर्क नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन कुलदीप अपनी लाइन लेंथ और गति में परिवर्तन करके भी विकेट ले रहे हैं। भारत के नजरिए से यह काफी बेहतर चीज है। कुलदीप यादव ने इस साल 11 मैच में 22 विकेट लिए हैं और वह 2023 में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, कुलदीप के लिए पिछले कुछ साल बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। फॉर्म में गिरावट के बाद, कुलदीप को भारतीय टीम के साथ-साथ उनकी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी, कोलकाता नाइट राइडर्स से उचित समर्थन नहीं मिला। अब, कुलदीप के बचपन के कोच कपिल पांडे ने स्पिनर की फॉर्म में गिरावट के लिए केकेआर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।

कपिल ने कहा “गिरावट तब शुरू हुई जब केकेआर ने उन्हें मौका नहीं दिया। लेकिन उन्होंने काम करना जारी रखा। मैंने उन्हें शाम छह बजे से रात 12 बजे तक ट्रेनिंग करते देखा है। कभी-कभी मुझे उन्हें मैदान से बाहर खींचना पड़ता था। वह अपनी लाइन और लेंथ और गति पर काम कर रहे थे। जैसा कि उन्हें भारतीय टीम प्रबंधन ने निर्देश दिया था।” 

पांडे ने खुलासा किया कि कैसे कुलदीप अपनी लय हासिल करने के लिए अतिरिक्त यार्ड लगाते थे, लेकिन मौके की कमी के कारण उन्हें प्रबंधन को प्रभावित करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा “लेकिन दुख की बात है कि उन्हें केकेआर के लिए दोबारा मौका नहीं दिया गया। मुझे वह बातचीत अच्छे से याद है, उन्होंने मुझसे कहा था ‘सर, मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है।’ मैंने उससे कहा कि शांत रहो, यह क्रिकेट है और यह खेल 10 में से नौ बार आपकी परीक्षा लेता है।’ उन्होंने इस पर काम किया है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट में पसंद और नापसंद होती है। आईपीएल एक कॉर्पोरेट संगठन की तरह है, जहां आप मैनेजमेंट से सवाल नहीं कर सकते।”

Leave a Reply

Next Post

वन मंडलाधिकारी बलरामपुर और नवीन बंसल के विरुद्ध थाना बलरामपुर में एफआईआर दर्ज

शेयर करेन्यायिक दंडाधिकारी बलरामपुर के न्यायालय ने सप्लायर और वन विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का दिया था आदेश, डीके सोनी द्वारा पेश किया गया था परिवाद मामला बलरामपुर वनमंडल का वारवेट बाएर सप्लाई किए बिना 29,10900 रुपए का भुगतान का छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   बलरामपुर 05 अगस्त 2023। […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर