कैसे खराब हुई कुलदीप की फॉर्म; बचपन के कोच ने बताई वजह, इस आईपीएल टीम को बताया जिम्मेदार

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 05 अगस्त 2023। एशिया कप और वनडे विश्व कप से ठीक पहले कुलदीप यादव लय में लौट आए हैं। वह बीच के ओवरों में विकेट चटका रहे हैं और बल्लेबाजों को उनकी गेंद समझने में परेशानी आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उनकी लाइन और लेंथ सटीक है। वहीं, वह अपनी गति में परिवर्तन करके भी बल्लेबाजों को छका रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज के अधिकतर बल्लेबाज उनकी लेग स्पिन और गुगली के बीच में फर्क नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन कुलदीप अपनी लाइन लेंथ और गति में परिवर्तन करके भी विकेट ले रहे हैं। भारत के नजरिए से यह काफी बेहतर चीज है। कुलदीप यादव ने इस साल 11 मैच में 22 विकेट लिए हैं और वह 2023 में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, कुलदीप के लिए पिछले कुछ साल बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। फॉर्म में गिरावट के बाद, कुलदीप को भारतीय टीम के साथ-साथ उनकी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी, कोलकाता नाइट राइडर्स से उचित समर्थन नहीं मिला। अब, कुलदीप के बचपन के कोच कपिल पांडे ने स्पिनर की फॉर्म में गिरावट के लिए केकेआर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।

कपिल ने कहा “गिरावट तब शुरू हुई जब केकेआर ने उन्हें मौका नहीं दिया। लेकिन उन्होंने काम करना जारी रखा। मैंने उन्हें शाम छह बजे से रात 12 बजे तक ट्रेनिंग करते देखा है। कभी-कभी मुझे उन्हें मैदान से बाहर खींचना पड़ता था। वह अपनी लाइन और लेंथ और गति पर काम कर रहे थे। जैसा कि उन्हें भारतीय टीम प्रबंधन ने निर्देश दिया था।” 

पांडे ने खुलासा किया कि कैसे कुलदीप अपनी लय हासिल करने के लिए अतिरिक्त यार्ड लगाते थे, लेकिन मौके की कमी के कारण उन्हें प्रबंधन को प्रभावित करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा “लेकिन दुख की बात है कि उन्हें केकेआर के लिए दोबारा मौका नहीं दिया गया। मुझे वह बातचीत अच्छे से याद है, उन्होंने मुझसे कहा था ‘सर, मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है।’ मैंने उससे कहा कि शांत रहो, यह क्रिकेट है और यह खेल 10 में से नौ बार आपकी परीक्षा लेता है।’ उन्होंने इस पर काम किया है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट में पसंद और नापसंद होती है। आईपीएल एक कॉर्पोरेट संगठन की तरह है, जहां आप मैनेजमेंट से सवाल नहीं कर सकते।”

Leave a Reply

Next Post

वन मंडलाधिकारी बलरामपुर और नवीन बंसल के विरुद्ध थाना बलरामपुर में एफआईआर दर्ज

शेयर करेन्यायिक दंडाधिकारी बलरामपुर के न्यायालय ने सप्लायर और वन विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का दिया था आदेश, डीके सोनी द्वारा पेश किया गया था परिवाद मामला बलरामपुर वनमंडल का वारवेट बाएर सप्लाई किए बिना 29,10900 रुपए का भुगतान का छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   बलरामपुर 05 अगस्त 2023। […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ