‘सत्यमेव जयते 2’ से जुड़े इस सवाल को सुन रिपोर्टर पर भड़के जॉन अब्राहम, कहा- ‘आप दिमाग छोड़के आ गए’

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 30 मार्च 2022। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म अटैक को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इन दिनों इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में जॉन अब्राहम ने फिल्म अटैक के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह एक रिपोर्टर पर जमकर भड़कते नजर आए। अभिनेता को गुस्सा उनकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते 2 से जुड़े सवाल करने पर आया है।

अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार जॉन अब्राहम ने हाल ही में फिल्म अटैक के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने अपना नजरिया शेयर करते हुए कहा कि आपकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते 2 में जरूर से ज्यादा एक्शन था। रिपोर्टर की यह बात सुनने के बाद जॉन अब्राहम कहते हैं कि हम यहां अटैक के बारे में बात करने आए हैं, अगर मैंने आपको ठेस पहुंचाई है, तो इसके लिए मुझे खेद है। इसके बाद रिपोर्टर अभिनेता से कहता है कि उनकी फिल्मों में एक्शन वास्तविक नहीं लगता है। वह फिल्मों में बाइक उठाते हुए, अकेले दर्जनों लोगों के साथ लड़ते हुए और हाथों से एक हेलिकॉप्टर को रोकते दिखते हैं, जोकि काफी अवास्तविक लगता है। इस पर जॉन अब्राहम बगल में बैठी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज की तरफ देखते हुए कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि यह काफी फ्रस्ट्रेटेड है।’

इसके बाद जॉन अब्राहम अपनी टोंड बॉडी पर कमेंट करते हुए कहते हैं, ‘मैं सिर्फ फिट होने की कोशिश कर रहा हूं। और शारीरिक रूप से फिट होने से ज्यादा, मैं ऐसे बेहूदा सवालों के जवाब देने के लिए मानसिक रूप से फिट होने की कोशिश कर रहा हूं।’ जॉन अब्राहम सवाल पूछने वाले रिपोर्टर की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘क्योंकि, लोग इतने बेवकूफ हैं। सॉरी सर, आप दिमाग छोड़ के आ गए… मैं आपकी तरफ से सभी से माफी मांगता हूं। आप अगली बार बेहतर करेंग हैं।

इसके अलावा जॉन अब्राहम ने और भी सवालों के जवाब दिए। बात करें उनकी फिल्म अटैक की तो यह काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, जैकलीन फर्नांडिज और प्रकाश राज सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अटैक एक्शन ओरिएंटेड और सुपर सोल्जर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज ने किया है। यह फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

Leave a Reply

Next Post

दीपका क्षेत्र पहुंचकर एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने किया निरीक्षण

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर/ दीपका 31 मार्च 2022। सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज फ़ील्ड विज़िट पर दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे। दीपका के डिस्पैच संबंधी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन (critical analysis) करते हुए वे स्वयं साइलो व एमजीआर गए तथा पूरी प्रक्रिया को देखते हुए बेहतर, त्वरित तथा […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार