छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बिलासपुर 21 जून 2023। ऊर्जा शिक्षा उद्यान, बिलासपुर में जिर्णोधार कार्य अंतर्गत निर्णोधार कार्य किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की एक्टीविटी एरिया बनाई गई है। जैसे :- क्रिकेट एरिया, बॉसकेट बॉल, किड्स प्ले, यंगस्टर सिटिंग एरिया वनस्पति गार्डन मेज गार्डन, ओपन एमपी थियेटर एवं विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधे, फाउण्टेन इत्यादि का जिर्णोधार कार्य किया गया है जिससे आगंतुक विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान अर्जन भी कर सकते हैं। ऊर्जा शिक्षा उद्यान, बिलासपुर लगभग 13 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें पहले केवल आगंतुकों के लिए घुमने, बैठने एवं ज्ञान अर्जित करने की जगह हुआ करती थी। वर्तमान में जिर्णोधार के बाद ऊर्जा शिक्षा उद्यान, बिलासपुर का भ्रमण किया गया जिसमें देखा गया कि स्वच्छ एवं फेश एयर के साथ-साथ आगंतुकों के लिए विभिन्न प्रकार की एक्टीविटी एरिया बनाई गई है, जिसमें आम जनता आकर बॉसकेट बॉल खेल सकते हैं। कोच अपने टीम के साथ आकर स्टूडेंट को ट्रेनिंग दे सकते हैं। साथ ही साथ ओपन एमपी थियेटर विथ स्क्रीन का लुत्फ उठा सकते हैं। ओपन एमपी थियेटर विथआउट स्क्रीन बनाया गया है जिसमें स्कूल अपने स्टूडेंट के साथ आकर कार्यक्रम आयोजन कर सकते हैं। स्टूडेंट अपना कला का प्रदर्शन कर सकते हैं।
क्रिकेट एरिया में ऑटोमेटिक बॉल थ्रोईंग मशीन लगाये गये है जिससे आगंतुक क्रिकेट खेलकर / प्रैक्टिस कर आनंद / लाभ ले सकते हैं। ओपन जिम बनाया गया है जिसमे विभिन्न प्रकार के जिम एक्यूपमेन्ट की स्थापना की गई जिससे आगंतुक खुले वातावरण में वर्जिस कर अपना स्वास्थ्य बेहतर बना सकते हैं। ग्रैफिटी एरिया यानि कि ऐसी जगह जहाँ पर बच्चे आकर दिवार पर चित्रकारी कर सकते हैं जिससे बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके कला का प्रदर्शन हो सके। किड्स एवं यंगस्टर के लिए अलग-अलग जोन बनाये गये हैं जिसमें परिवार के साथ आकर बच्चे खुले वातावरण में खेल सकते हैं। यंगस्टर स्टूडेंट प्रकृति का आनंद लेने के साथ-साथ ज्ञान अर्जन भी कर सकते हैं एवं एक्टीविटी एरियाज़ में अपना हुनर आजमा सकते है।
ऊर्जा शिक्षा उद्यान में बॉटनिकल गार्डन, वनस्पति गार्डन में घुमकर देखा गया कि विभिन्न प्रकार के अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं जिसे देखकर पौधों की जानकारी ले सकते हैं एवं आनंद ले सकते हैं। बस अब इंतिजार है पार्क खुलने का ताकि खुले वातावरण एवं फेश एयर के साथ आम जनता आकर सभी प्रकार के एक्टीविटी एरिया का लाभ ले सके एवं उनका मनोरंजन हो सके।