विश्व रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के मेसी भी आसपास नहीं

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लंदन 20 जून 2023। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं। मंगलवार को आइसलैंड के खिलाफ UEFA यूरो क्वालिफायर्स के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही रोनाल्डो एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले किसी खिलाड़ी ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है। अर्जेंटीना के विश्व विजेता कप्तान लियोनल मेसी भी रोनाल्डो से काफी पीछे हैं। 38 साल के रोनाल्डो ने अब तक 199 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 122 गोल दागे हैं। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। वहीं, दूसरे नंबर पर कुवैत के बदर अल मुतावा हैं। उन्होंने 196 मैच खेले हैं। मेसी 175 मैचों के साथ लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के सुनील छेत्री ने 137 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में रोनाल्डो के बाद ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली डेई का नाम आता है। उन्होंने 148 मैचों में 109 गोल दागे थे। पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।

इस साल लिस्टेंस्टीन के खिलाफ मार्च में मैदान पर उतरते ही रोनाल्डो ने 197वीं कैप हासिल की थी और रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब 200 मैच के खास मुकाम को हासिल करने से पहले उन्होंने कहा- मैं यहां (पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम में) आना कभी नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि यह हमेशा एक सपना होता है। 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों तक पहुंचना किसी के बस की बात नहीं है। यह मेरे देश और मेरी टीम के लिए मेरे प्यार को दर्शाता है।

पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के खराब प्रदर्शन के बाद कोच फर्नांडो सांतोस ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बेल्जियम के पूर्व कोच रॉबर्टो मार्टिनेज को कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। मार्टिनेज के पुर्तगाल के कोच बनने के बाद से रोनाल्डो ने तीन मैचों में चार गोल किए हैं, लेकिन पिछले हफ्ते बोस्निया और हर्जेगोविना पर 3-0 की जीत में गोल करने में नाकाम रहे थे। रोनाल्डो ने कहा- मेरे 200वें अंतरराष्ट्रीय मैच को मेरे एक गोल के साथ जीतना शानदार होगा। मैं रिकॉर्ड्स का पीछा नहीं कर रहा हूं, वे मेरा पीछा कर रहे हैं। मैं खुश हूं क्योंकि यह टीम के साथ उच्चतम स्तर पर बने रहने की मेरी प्रेरणा का हिस्सा है। यह ऐसा कुछ है जिसे मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पूरा करूंगा। कोच मार्टिनेज ने मैच से पहले पुष्टि की रोनाल्डो स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा होंगे। मार्टिनेज ने कहा- कोई खिलाड़ी 200 मैचों तक पहुंच रहा है, यह आश्चर्यचकित करने वाला है। यह पुर्तगाली फुटबॉल के लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Next Post

गले में पट्टा बांधने के मामले में चौथा भी गिरफ्तार, शिवराज बोले- धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 20 जून 2023। भोपाल में हिंदू युवक के गले में पट्टा बांधकर धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले मामले में मध्य प्रदेश सरकार सख्त रुख अपना रही है। इस मामले में तीन आरोपी सोमवार को गिरफ्तार हुए थे। चौथा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ […]

You May Like

राजधानी में फिर चाकूबाजी, दिनदहाड़े युवक का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार....|....पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव....|....गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प