“आज कल देश में सिर्फ दो लोगों का गुणगान किया जा रहा”, नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

पटना 13 जून 2023। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए सोमवार को कहा, ‘‘सिर्फ दो लोगों का गुणगान किया जा रहा है, जिनका राजनीतिक अनुभव 20-22 साल से ज्यादा का नहीं है।” उन्होंने कहा,‘‘आज कल देश में दो लोग सिर्फ अपना ही नाम लेते रहते हैं। अपने पार्टी के नेताओं का भी नाम नहीं लेते हैं। वे बापू (महात्मा गांधी) के योगदानों को स्वीकार नहीं करते। यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी नाम नहीं लेते हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर शानदार काम किया। मुरली मनोहर जोशी को भी भुला दिया गया है।” 

“हमलोगों के कामों की कोई चर्चा नहीं करता”
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा आयोजित नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक (विद्युत अभियंत्रण) व्याख्याता (असैनिक अभियंत्रण) एवं व्याख्याता (अर्थशास्त्र) के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग 10 लाख लोगों को नौकरी एवं 10 लाख को रोजगार का अवसर देंगे। हमलोगों के कामों की कोई चर्चा नहीं करता है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है लेकिन हर जगह उसकी ही चर्चा होती रहती है। हमने बिहार में काफी काम किए हैं लेकिन उसकी चर्चा कोई नहीं करता है। उन्होंने कहा कि साइकिल योजना जब बिहार में शुरू की गई, उस समय देश और विदेशों में भी ऐसी योजना नहीं थी। हम ने जो काम किया है, उसको केन्द्र ने अपनाया है। आज कल केंद्र वालों ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है। 

“हम ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे”
पिछले साल अगस्त में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ चुके नीतीश ने कहा, ‘‘हमारे साथ बिहार में पहले जो लोग काम करते थे, वे भी मेरे खिलाफ आज कल खूब बोलते हैं ताकि उनको बढ़िया जगह मिल जाए लेकिन कहीं किसी को पार्टी कुछ नहीं दे रही है। हम सभी के लिए काम करते हैं लेकिन वे सिर्फ अपने लिए काम करते हैं।” भगवा पार्टी को परास्त करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे नीतीश कुमार ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। ऐसा हुआ तो वे लोग (भाजपा) सत्ता से चले जाएंगे जिससे समाज में आपसी समझ और बढ़ेगा। उन्होंने अपने विपक्षी एकता अभियान का भी जिक्र किया, जिसके तहत कई पार्टियों के नेताओं की पटना में अगले सप्ताह बैठक होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां मौजूद पत्रकारों से कहना चाहता हूं, मैं आपके पक्ष में हूं। एक बार अलग-अलग पार्टियों को साथ लाने की मेरी कोशिश रंग लाए और ये लोग चले जाएं (भाजपा सत्ता से बाहर हो गई), तो आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आपको सम्मान मिलेगा।” 

Leave a Reply

Next Post

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आए चार युवक, मौके पर ही हुई मौत; परिजनों में मचा कोहराम

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोरबा 13 जून 2023। कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत बिलासपुर से अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए